लालू यादव के साले साधु यादव बीएसपी में शामिल, महाराजगंज से लड़ेंगे चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  

बिहार के महाराजगंज लोकसभा क्षेत्र से राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव इस बार बीएसपी के उम्मीदवार होंगे। बीएसपी की तरफ से जारी एक प्रेस रिलीज में कहा गया कि, ”बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने साधु यादव को बहुजन समाज पार्टी में सम्मलित कर लिया है। साधु यादव के बसपा में शामिल होने के साथ ही बहन जी ने उन्हें 19-महारागंज से अपना प्रत्याशी भी घोषित कर दिया है”।

लालू यादव के साले साधु यादव बीएसपी में शामिल, महाराजगंज से लड़ेंगे चुनाव


महाराजगंज की सीट पर छठे चरण के तहत 12 मई को वोटिंग होनी है। यहां साधु यादव का मुकाबला पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह के बेटे और महागठबंधन के प्रत्याशी रणधीर कुमार सिंह से होगा। एनडीए ने यहां से बीजेपी नेता जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को उतारा है। वहीं, महाराजगंज के पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह एमएलए अशोक सिंह की हत्या के मामले में हजारीबाग जेल में बंद हैं।

गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों के लिए 7 चरणों में मतदान होना है। राज्य में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, 6 मई, 12 मई और 19 मई को वोटिंग होगी। वहीं, 23 मई को वोटों की गिनती होगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)