बिहार विधान परिषद चुनाव : जदयू से संजय झा व भाजपा से राधामोहन शर्मा ने किया नामांकन, जीत तय

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : संजय झा, राधामोहन निर्विरोध विधान पार्षद निर्वाचित

बिहार विधान परिषद के दो सदस्यों के निधन के कारण खाली हुई सीटों पर चुनाव के लिए राजग (एनडीए) उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल कर दिया है। एक सीट पर जदयू कोटे से संजय झा उम्मीदवार हैं। वहीं, दूसरी सीट पर बीजेपी ने प्रदेश महासचिव राधामोहन शर्मा को प्रत्याशी बनाया है। मंगलवार को दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया। इस मौके पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद आरसीपी सिंह समेत बिहार सरकार के कई मंत्री, विधायक और एनडीए नेता उपस्थित रहे।

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में सीटों के बंटवारे से पहले संजय झा को दरभंगा सीट से जदयू उम्मीदवार बनाये जाने की चर्चा थी। लेकिन इस सीट के भाजपा की झोली में चले जाने से इस पर विराम लग गया था। संजय झा मिथिलांचल में जदयू का ब्राह्मण चेहरा हैं और वर्तमान में राज्य योजना परिषद् के सदस्य हैं। वह पहले भी विधान पार्षद रह चुके हैं।


बीजेपी उम्मीदवार राधामोहन शर्मा जहानाबाद जिले के पिंजौर ग्राम के मूल निवासी हैं और भूमिहार बिरादरी से आते हैं। लोकसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर डाॅ सीपी ठाकुर, सच्चिदानंद राय व सतीश चंद्र दुबे की नाराजगी सामने आने के बाद पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने आश्वासन दिया था कि विधान परिषद और राज्यसभा की खाली होने वाली सीटों पर भूमिहार-ब्राह्मण वर्ग के नेताओं को तरजीह दी जायेगी। इसलिए पार्टी ने अपने वादे के मुताबिक राधामोहन शर्मा को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवारों के निर्विरोध चुने जाने के पूरी संभावना है।

आपको बता दें कि विधानसभा कोटे से विधान परिषद की इन दो रिक्त सीटों पर मंगलवार को नामांकन की प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी। ये सीटें भाजपा के विधान पार्षद डाॅ सूरजनंदन प्रसाद और राजद के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसिन के निधन के कारण रिक्त हुई हैं। डाॅ सूरजनंदन का निधन 30 दिसंबर, 2018 को हो गया था। इनका कार्यकाल छह मई, 2020 तक था। वहीं, मोहसिन का निधन 12 जनवरी, 2019 को हो गया। इनका कार्यकाल छह मई 2024 तक था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)