बिहार: शकील अहमद का कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा, मंगलवार को मधुबनी से भरेंगे पर्चा

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: शकील अहमद का कांग्रेस प्रवक्ता पद से इस्तीफा, मंगलवार को मधुबनी से भरेंगे पर्चा

मधुबनी लोकसभा सीट पर सियासी माहौल गरम हो गया है। मधुबनी लोकसभा सीट पर महागठबंधन की मुश्किलें बढ़ाते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री शकील अहमद ने इस सीट से मंगलवार 16 अप्रैल को नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा की है। साथ ही साथ उन्होंने कांग्रेस प्रवक्ता पद से भी इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा कि महागठबंधन का उम्मीदवार कमजोर है। कांग्रेस के लोगों ने कहा कि हर हाल में केवल आप हैं जो एनडीए के प्रत्याशी को हरा सकते हैं। इसलिए मैं नामांकन करूंगा।

मधुबनी सीट बंटवारे के तहत विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) को मिली है। इससे पहले राजद का टिकट नहीं मिलने से नाराज पूर्व केंद्रीय मंत्री मोहम्मद अली अशरफ फातमी मधुबनी लोकसभा सीट से महागठबंधन उम्मीदवार के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुके हैं।




बिहार में पत्रकार के बेटे की हत्या, तालाब के पास मिला शव

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)