बिहार: DM की बड़ी पहल, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की बेटियों को लिया गोद

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: DM की बड़ी पहल, पुलवामा हमले में शहीद हुए जवान की बेटियों को लिया गोद

बिहार के शेखपुरा जिले की DM इनायत खान ने बड़ी पहल करते हुए पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों के लिए बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने आतंकी हमले में शहीद CRPF जवान संजय कुमार सिन्हा और रतन कुमार ठाकुर की एक-एक बेटी को गोद लेने की घोषणा की है।

जिलाधिकारी इनायत खान ने दोनों शहीदों की एक-एक बेटी की पढ़ाई  के साथ आजीवन उनकी पूरी परवरिश का खर्च उठाने का एलान किया है। इसके साथ ही उन्होंने अपना दो दिन का वेतन भी शहीदों के परिवार को देने की घोषणा की है। साथ ही DM ने अपने कार्यालय के सभी कर्मियों को अपना एक दिन का वेतन देने का अनुरोध करते हुए आम लोगें से भी सहयोग करने की अपील की है।


जिलाधिकारी ने कहा कि पुलवामा की घटना से पूरा देश मर्माहत है और ऐसी घड़ी में सब को एक होकर सहयोग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बैंक अकाउंट खोला गया है जिसमें जो लोग चाहें सहयोग कर सकते हैं, यही शहीदों के लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

गौरतलब है कि गुरुवार को कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा इलाके में आतंकियों द्वारा किए गए आत्मघाती हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें बिहार के भी दो जवान, संजय कुमार सिन्हा और रतन ठाकुर भी शामिल हैं। वहीं, एक जवान घायल है।


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)