बिहार : भाव ना मिलने से परेशान जेडीयू उम्मीदवार, सीतामढ़ी सीट से नामांकन के पहले ही लौटाया टिकट

  • Follow Newsd Hindi On  
मुजफ्फरपुर में नीतीश कुमार का विरोध, गाड़ी पर फेंकी गई स्याही, दिखाए गए काले झंडे

2019 लोकसभा चुनावों में बस कुछ ही दिन बचे हैं और बिहार में चुनाव से पहले एनडीए को बड़ा झटका लग गया है। सीतामढ़ी से जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार डॉक्टर वरुण कुमार ने अपना टिकट लौटा दिया। खबरों के अनुसार वरुण ने नीतीश कुमार से मिलकर चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है।

माना जा रहा है कि पार्टी उन्हें भाव नहीं दे रही थी और इस बात से वे खफा थे। उन्हें न तो जनता दल यूनाइटेड का और न ही भाजपा का कोई नेता बहुत महत्व दे रहा था। वे इसलिए काफी परेशान थे। इसलिए उन्होंने नामांकन से पहले ही टिकट लौटा दिया।


आपको बता दें कि सीतामढ़ी में 6 मई को मतदान हैं। बिहार में नीतीश कुमार की जदयू, भाजपा और रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ रही है। भाजपा और जदयू 17-17 और लोजपा छह सीटों पर चुनाव लड़ रही है।

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने मंगलवार को बिहार के गया और जमुई में दो रैलियों को संबोधित किया था। इन दोनों जगहों पर पीएम मोदी ने अपने सहयोगी दलों के लिए वोट मांगे हैं और विपक्ष पर उन्होंने जमकर वार भी किया था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)