Bihar STET Exam 2020: एसटीईटी परीक्षा कल, ड्रेस कोड, एडमिट कार्ड डाउनलोड समेत अनिवार्य नियम पढ़ें

  • Follow Newsd Hindi On  
ICMAI Exam 2020: ये है सीएमए इंटरमीडिएट और फाइनल परीक्षा की नई तारीख, ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

Bihar STET 2020: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) 28 जनवरी को दो पालियों में माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (STET 2020) का आयोजन कर रहा है। परीक्षा में 150-150 अंकों के बहुवैकल्पिक प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा ओएमआर शीट पर ली जाएगी। बोर्ड की मानें तो परीक्षार्थियों को केंद्र पर परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले तक ही प्रवेश मिलेगा।

इससे पहले (Bihar STET 2020) का प्रवेश पत्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bsebstet2019.in पर 17 जनवरी को अपलोड कर दिया गया था। अभ्यर्थी अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे।


Bihar STET 2020 एडमिट कार्ड का डायरेक्ट लिंक

Bihar STET: परीक्षा का शेड्यूल

पेपर 1 और 2 का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट में पेपर 1 का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा वहीं दूसरी शिफ्ट में पेपर 2 का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 4.30 बजे तक किया जाएगा। इस परीक्षा में बायोमीट्रिक उपस्थिति और सभी केन्द्रों पर जैमर की व्यवस्था होगी।

परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक दिया जाएगा। जबकि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है। बिहार में इस परीक्षा का आयोजन काफी साल बाद किया जा रहा है इसलिए परीक्षा के लिए लाखों आवेदकों ने आवेदन किया है। परीक्षा के लिए आयु सीमा की छूट को भी अधिक रखा गया है।


Bihar STET: ड्रेस कोड

  • परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए चप्पल पहनकर आना पड़ेगा।
  • जूता-मोजा, घड़ी पहनकर आने के बाद परीक्षा कक्ष में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। बोर्ड ने केंद्राधीक्षकों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिया है।
  • बोर्ड ने कहा है कि सर्दी के मौसम के कारण कई लेयर में कपड़े पहनकर आ सकते हैं, इसकी बारीकी से जांच की जाएगी।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)