बिहार: लाखों नियोजित शिक्षकों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर, समान काम-समान वेतन पर 10:30 बजे आ सकता है फैसला

  • Follow Newsd Hindi On  
दिल्ली: संत रविदास मंदिर पर सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार के प्रस्ताव को दी सहमति, मंदिर निर्माण का रास्ता साफ

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच आज बिहार के लाखों नियोजित शिक्षकों की निगाहें सुप्रीम कोर्ट पर लगी हुई हैं। दरअसल बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम समान वेतन के मामले में सुप्रीम कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगा। यह फैसला शुक्रवार सुबह 10.30 बजे तक आ सकता है। गौरतलब है कि इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने शिक्षकों के हक में फैसला सुनाया था और बिहार सरकार को समान वेतन देने का निर्देश दिया था, लेकिन बिहार सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसपर लंबी सुनवाई चली और आज फैसला आ जाएगा।

आज सुप्रीम कोर्ट के कोर्ट नंबर 6 में जस्टिस अभय मनोहर सप्रे और जस्टिस उदय उमेश ललित इस मामले में अपना आदेश सुना सकते हैं। गौरतलब है कि बिहार में समान कार्य के लिए समान वेतन को लेकर नियोजित शिक्षक लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं।


इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में इस मामले को लेकर 11 याचिकाओं पर सुनवाई की गई थी, जिसके बाद कोर्ट ने तीन अक्टूबर 2018 को इसका फैसला सुरक्षित रख लिया था।

सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का लाखों नियोजक शिक्षकों को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बिहार के नियोजित शिक्षकों को उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट उनके हक में फैसला ले सकता है।

कब क्या हुआ

  • 2009 :  बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ ने समान काम के लिए समान वेतन को लेकर पटना हाइकोर्ट में याचिका दाखिल की।
  • 31 अक्तूबर, 2017 : पटना हाइकोर्ट ने नियोजित शिक्षकों के पक्ष में सुनाया फैसला, समान काम के लिए समान वेतन देने का दिया आदेश।
  • 03 अक्तूबर, 2018 : सुप्रीम कोर्ट में हाइकोर्ट के फैसले के खिलाफ राज्य सरकार की अपील पर सुनवाई पूरी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)