बिहार: मैट्रिक परीक्षा के समय हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, टोला सेवकों की लगेगी ड्यूटी

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: मैट्रिक परीक्षा के समय हड़ताल पर रहेंगे शिक्षक, टोला सेवकों की लगेगी ड्यूटी

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा 17 से 24 फरवरी, 2020 तक होने वाले मैट्रिक परीक्षा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं दूसरी ओर बिहार के लाखों शिक्षक 17 फरवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। ऐसे में बिहार बोर्ड परीक्षा को सही से सम्पन्न करने के लिए तालीमी मरकज शिक्षकों और टोला सेवकों की मदद लेने जा रही है। राज्य के औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर जिले में जिला शिक्षा पदाधिकारी ने इनके प्रशिक्षण के लिए आदेश भी जारी किया है।


बिहार में 17 फरवरी से 24 फरवरी तक मैट्रिक की परीक्षा आयोजित होनी है। परीक्षा की तारीख नजदीक आने के साथ ही बिहार बोर्ड और राज्य सरकार इसके सफल संचालन की तैयारियां कर रही है। दूसरी ओर राज्य के लाखों नियोजित और नियमित शिक्षक 17 फरवरी से ही हड़ताल पर जाने का ऐलान कर चुके हैं। ऐसे में परीक्षा संचालन के लिए बोर्ड ने राज्य के तालीमी मरकज शिक्षकों और टोला सेवकों से वीक्षण कार्य लेने का फैसला किया है। इस संबंध में राज्य के दो जिलों औरंगाबाद और मुजफ्फरपुर में इनके प्रशिक्षण का भी आदेश जारी कर दिया गया है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)