चुनाव से पहले लालू परिवार में घमासान! तेजप्रताप ने किया राजद के दो उम्मीदवारों का ऐलान

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार : तेज प्रताप के बगावती तेवर बरकरार, कहा- तेजस्वी 'गलत' लोगों से घिरे

बिहार में महागठबंधन को बचाने के लिए जारी कवायद के बीच अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया है। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पार्टी नेता तेजप्रताप यादव ने गुरुवार को बिहार की दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है।

तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बिहार की शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की। तेजप्रताप के इस ऐलान के साथ ही लालू परिवार में चुनाव से ठीक पहले फिर से घमासान मचने की आशंका पैदा हो गई है।


प्राप्त जानकारी के अनुसार तेजप्रताप इस मामले को लेकर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे वह पार्टी के प्रदेश कार्यालय में दोपहर ढाई बजे इसका ऐलान करेंगे। तेजस्वी के साथ तकरार पर तेजप्रताप ने ये भी कहा है कि वो अपने छोटे भाई के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई से ये अपेक्षा रखता हूं कि वो मेरे दिए गए दोनों नामों पर अपनी मुहर लगाएंगे। तेजप्रताप ने यह भी कहा कि मैं अभी भी अपने भाई के साथ हूं। उन्होंने कहा कि मेरी कोई नई पार्टी बनाने की मंशा नहीं है बल्कि मैं राजद का ही सिपाही हूं। तेजप्रताप ने कहा कि मैंने ऐसे दो नाम सुझाए हैं, जो कि पार्टी के सच्चे सिपाही हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)