तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- CM अपराध रोकने के बजाए अपराधियों के संरक्षण में जुटे

  • Follow Newsd Hindi On  
तेजस्वी का नीतीश कुमार पर हमला, कहा- CM अपराध रोकने के बजाए अपराधियों के संरक्षण में जुटे

बिहार में पिछले 24 घंटे में हुई 8 हत्याओं से राज्य का राजनीतिक तापमान बढ़ा हुआ है। लगातार हो रही हत्याओं ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाए हैं। राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश सरकार पर भी विपक्ष हमलावर है।

तेजस्वी का नीतीश पर निशाना


इसके बाद नेता प्रतिपक्ष और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। तेजस्वी ने टि्वटर पर लिखा है, “मैंने राज्य के मुख्यमंत्री को बिहार में कानून-व्यवस्था की बिगड़ती हालत पर चिट्ठी लिखी है। मुख्यमंत्री अपराधियों के खिलाफ कारवाई करने के बजाए उनके संरक्षण में लगे हुए हैं। राज्य के लोगों की सुरक्षा मुख्यमंत्री का जरूरी काम है मगर वो अपने मूल उद्देश्यों को भूलते जा रहे हैं।”


वहीं राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर बिहार के नए डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा है कि मैं आपको विश्वास दिला सकता हूं कि अपराधी बच नहीं पाएंगे। हम उनका पता लगा लेंगे और उन्हें सजा देंगे। उन्होंने कहा कि इसका उदाहरण मुजफ्फरपुर में कल एक अपराधी का एनकाउंटर है।

इससे पहले सीवान के नगर थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में देर रात राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन के भतीजे युसूफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक युसूफ को काफी करीब से गोली मारी गई है। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि राजद के पूर्व सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन तेजाब हत्याकांड मामले में दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद चल रहे हैं। उनके भतीजे यूसुफ की हत्‍या के बाद इलाके में तनाव फैल गया है। नाराज लोगों ने हत्‍याकांड के विरोध में हंगामा किया। मौके पर भारी मात्रा में पुलिसबल तैनात है।


बिहार : शहाबुद्दीन के भतीजे की गोली मारकर हत्या

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)