बिहार : तेजस्वी यादव ने की नेता प्रतिपक्ष से इस्तीफे की पेशकश, राजद ने ठुकराया

  • Follow Newsd Hindi On  
Bihar: तेजस्वी ने सत्ता पक्ष को कहा चोर, बेईमान, मुख्यमंत्री पर भी की निजी टिप्पणी

लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में इस्तीफे का सिलसिला लगातार जारी है। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर अध्यक्ष पद छोड़ने का आखिरकार ऐलान कर दिया। वहीं इसका असर अन्य दलों पर भी दिख रहा है। बिहार में विपक्षी महागठबंधन की कमान संभाल रहे राजद नेता तेजस्‍वी यादव ने विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्‍तीफे की पेशकश की है। हलांकि, राजद विधायक दल ने इस प्रस्ताव को अस्‍वीकार कर दिया है।

तेजस्‍वी ने की इस्‍तीफा की पेशकश

मिली जानकारी के अनुसार तेजस्‍वी यादव ने नेता प्रतिपक्ष के पद से इस्‍तीफा देने की पेशकश की है। इसके बाद राजद विधायक दल की आपात बैठक हुई, जिसमें इस प्रस्ताव को अस्‍वीकार कर दिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि अगर इसके बावजूद तेजस्‍वी यादव नहीं मानते हैं तो पार्टी के सभी विधायक विधानसभा से इस्‍तीफा दे देंगे।


राजद ने प्रस्‍ताव को किया खारिज

जानकारी के अनुसार राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश 28 जून को की थी जिस पर राजद विधायकों ने अपना विरोध दर्ज कराते हुए उनसे ऐसा करने से मना किया है।

गौरतलब है कि बिहार में महागठबंधन को लोकसभा चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था। चुनाव में हार के बाद तेजस्वी यादव बिहार की राजनीति से दूर लंबे अज्ञातवास में रहे। विधानमंडल के जारी मानसून सत्र के दौरान वे आ तो गए हैं, लेकिन अभी तक सत्र में शामिल नहीं हुए हैं। इस बीच कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी के चुनाव में हार की जिम्‍मेदारी लेकर इस्‍तीफ देने से तेजस्‍वी पर दबाव बढ़ गया है। तेजस्‍वी ने इस्‍तीफे की पेशकश भी की, लेकिन उसे पार्टी ने स्‍वीकर नहीं किया।


कांग्रेस अध्यक्ष पद से राहुल गांधी का आधिकारिक इस्तीफा, ट्वीट कर कही ये बात


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)