बिहार: तेज प्रताप के बगावती सुर, अपने ससुर के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: तेज प्रताप के बगावती सुर, अपने ससुर के खिलाफ लड़ सकते हैं चुनाव
बिहार में सियासी पारा लगातार गर्म होता जा रहा है। सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ चुनाव मैदान में उतर चुकी हैं। और आखिरकार आज शुक्रवार को महागठबंधन के बाकि बची सीटों के बंटवारे और उम्मीदवारों पर से भी पर्दा हट गया। पटना में प्रेस वार्ता कर तेजस्वी यादव ने सीटों के बंटवारे और साथ ही साथ उम्मीदवारों के नाम का भी ऐलान कर दिया।
मगर सीटों के बंटवारे के साथ ही विवाद भी शुरु हो गया है। लालू यादव के बेटे और पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव ने बागी तेवर अपना लिया है। दरअसल सीट बंटवारे में राजद ने सारण सीट से तेजप्रताप के ससुर और राजद नेता चंद्रिका राय को उम्मीदवार बनाया है। मगर तेजप्रताप ने यह ऐलान कर सनसनी मचा दी के वो अपने ससुर के खिलाफ ही मैदान में उतरेंगे और सारण सीट से ही चुनाव लड़ेंगे। दिलचस्प बात यह है के तेजप्रताप ने निर्दलीय चुनाव लड़ने की घोषणा की है।

इससे पहले गुरुवार को तेजप्रताप ने बिहार की दो सीटों पर पार्टी के उम्मीदवार उतारने का ऐलान कर दिया था। इतना ही नहीं, तेज प्रताप ने इन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम की घोषणा भी कर दी है। तेजप्रताप ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जहानाबाद से चंद्रप्रकाश राजद के उम्मीदवार होंगे। इसके साथ ही तेजप्रताप यादव ने बिहार की शिवहर सीट से अंगेश सिंह के उम्मीदवारी की भी घोषणा की। तेजप्रताप के इस ऐलान के साथ ही लालू परिवार में चुनाव से ठीक पहले फिर से घमासान मचने की आशंका पैदा हो गई है।

तेजस्वी के साथ तकरार पर तेजप्रताप ने ये भी कहा है कि वो अपने छोटे भाई के साथ हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपने छोटे भाई से ये अपेक्षा रखता हूं कि वो मेरे दिए गए दोनों नामों पर अपनी मुहर लगाएंगे। मगर आज सीटों के ऐलान में तेजस्वी ने इन सीटों पर दूसरे उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है।


अब देखना यह होगा के राजद नेतृत्व के अंंदर से उठ रहीं इन बगावती आवाजों को कैसे हल किया जाएगा। यह तेजस्वी के लिए भी बड़ी चुनौती होगी।

गौरतलब है के लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व स्वास्थय मंत्री तेजप्रताप यादव लंबे समय से पार्टी से नाराज चल रहे हैं और खुद को अलग-थलग महसूस करते रहे हैं। अभी गुरुवार को ही तेजप्रताप ने छात्र राजद के संरक्षक पद से इस्तीफा दे दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)