बिहारः पटना में महसूस किए गए भूकंप के हल्के झटके

  • Follow Newsd Hindi On  
Earthquake of Magnitude 4.6 Occurs Near Champai in Mizoram

पटना: राजधानी पटना (Patna) में सोमवार की रात भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किये गये। ये झटके राज्य के अन्य जिलों में भी महसूस किये गये।

राजधानी पटना में करीब नौ बजकर पच्चीस मिनट पर लोगों ने भूकंप के झटकों को महसूस किया। इसके बाद कई इलाकों में लोग डरकर अपने-अपने घरों से बाहर निकल गये। हालांकि अभी तक कहीं से भी जान या माल के किसी तरह के नुकसान की सूचना नहीं है।


इन झटकों को उत्तर बिहार (North Bihar) के कई इलाकों में लोगों ने महसूस किया। बताया जा रहा है कि भूकंप का केंद्र नेपाल में था।

उल्लेखनीय है कि महज दो दिन पहले ही दिल्ली-एनसीआर (Delhi NCR) समेत पटना व राज्य के कई अन्य हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये थे।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)