बिहार: शादी करने के लिए खुद को बताया सचिवालयकर्मी, पहुंच गया जेल

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार: शादी करने के लिए खुद को बताया सचिवालयकर्मी, पहुंच गया जेल

शादी करने के लिए खुद को सरकारी नौकरी वाला बताना बिहार के एक युवक को मंहगा पड़ गया। सचिवालय कर्मी बताकर सात फेरे लेने का ख्वाब देख रहा बिहार के बांका जिले का युवक जेल पहुंच गया।

बांका के तिलकवाड़ का शिवशंकर सिंह तोमर खुद को सचिवालय सहायक बताकर जमालपुर की एक लड़की से शादी करने जा रहा था। 17 फरवरी को जमालपुर में ही इंगेजमेंट भी कर लिया था। दहेज में 20 लाख नकद और एसयूवी गाड़ी देने पर बात भी बन गई थी।


इस दौरान शिवशंकर की बातों से लड़की पक्ष को शक हुआ और वे गुरुवार को तहकीकात करने राजधानी पटना स्थित सचिवालय पहुंच गए। लड़की के मामा और अन्य लोग जब सचिवालय गए तो वहां के अधिकारियों ने शिवशंकर को पहचानने से इनकार कर दिया। इसके बाद लड़की वाले शिवशंकर को पकड़कर एसएसपी ऑफिस ले गए। लड़की के मामा के बयान पर सचिवालय थाने में शिवशंकर के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस शिवशंकर से पूछताछ कर रही है। एसएसपी गरिमा मलिक ने बताया कि लड़के ने गलत किया है। कानून सम्मत कार्रवाई का निर्देश दिया गया है।

दोस्त के डेस्क पर बैठकर देता था झांसा

लड़की के मामा ने कहा कि हमलोग पहले भी पता करने गए थे। तब यह हमलोगों से उद्योग विभाग में ही मिला था और अपने एक दोस्त से भी मिलवाया था। शिवशंकर ने कहा कि जब लड़की वाले हमसे मिलने आते थे, तब हम अपने दोस्त के टेबल पर जाकर बैठ जाते थे। उसने कहा कि मेरे कुछ मित्रों का चयन हाल ही में सचिवालय में हुआ है। उसी का फायदा उठाकर हम शादी करना चाह रहे थे। वहीं लड़की के मामा ने कहा कि इंगेजमेंट के बाद हमने रिजल्ट चेक किया और सूची का मिलान किया। नवंबर में 316 लड़कों की ज्वाइनिंग हुई थी। रिजल्ट में शिवशंकर का नाम नहीं था।


कई विभागों में किया पता, तब खुला राज

लड़की के मामा ने बताया कि शिवशंकर की बातों पर शक होने के बाद हमलोग पटना पहुंच गए। पटना आने के बाद उसे फोन किया तो उसने कहा कि ऑफिस में हैं। लड़की वाले सचिवालय स्थित उद्योग विभाग के दफ्तर पहुंच गए। शिवशंकर भी साथ में था। शिवशंकर ने लड़की वालों से कहा था कि उसकी पोस्टिंग उद्योग विभाग में ही है। वहां अधिकारियों ने शिवशंकर को अपना कर्मी बताने से इनकार कर दिया। इसके बाद उसने खुद को फूड डिपार्टमेंट का कर्मी बताया तो लड़की वाले उसे लेकर संबंधित विभाग में चले गए। वहां भी उसकी झूठ पकड़ी गई। लड़की वाले जल संसाधन, राजस्व सहित कई दफ्तरों में जाने के बाद आश्वस्त हो गए कि लड़के ने झूठ बोला है। इसके बाद वे लोग पुलिस के पास पहुंचे।

घर पर लगाया था सेक्शन ऑफिसर का बोर्ड

लड़की के मामा ने बताया कि शिवशंकर ने अपने परिवार वालों और गांव वालों से भी झूठ बोला है। उसने अपने फेसबुक पेज व घर के बाहर ‘असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर, सचिवालय’ का नेमप्लेट भी लगा रखा है।


बिहार: कई महीनों से नहीं मिला था वेतन, इलाज के अभाव में शिक्षक की पत्नी की हुई मौत

बिहार में बदल जाएंगे कई पूर्व मुख्यमंत्रियों के पते!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)