बिहार: पटना में बारिश के पानी में उतरा करंट, युवक की मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
दंगे में वक्त पर इलाज नहीं मिलने से गई गर्भवती की जान, लोगों ने 28 हजार चंदा कर शव को बिहार भेजा

इन दिनों बिहार भारी बारिश की चपेट में है। मौसम विभाग ने बारिश को लेकर आज रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार हो रही बारिश के कारण हर जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। वहीं बिहार की राजधानी पटना में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई।

घटना राजधानी पटना के कदमकुआं क्षेत्र की है। जहां काली मंदिर के पास 14 साल के युवक की मौत लोहे के ग्रिल में बिजली का करंट आने से हो गई। बारिश के कारण इलाके में जल जमाव हो गया है, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे के बाद परिजन युवक को इलाज के लिए PMCH ले जा रहे थे, जहां रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया।


वहीं घटना से नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया है। लोग मृतक के शव को रोड पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं और मुआवजे की मांग कर रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)