छत्तीसगढ़ : कलेक्टर का फरमान, ऑफिस टाइम में वेस्टर्न कपड़े पहनकर न आएं सरकारी कर्मचारी

  • Follow Newsd Hindi On  

छत्तीसगढ़ से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां बीजापुर में पहनावे को लेकर सरकारी कर्मचारियों के लिए एक नया फरमान जारी हुआ है। बीजापुर जिले के प्रशासन अधिकारी अथवा सरकारी कर्मचारी अब ऑफिस अवधि में टी-शर्ट, जींस और ब्राइट रंग के कपड़े नहीं पहनेंगे। जिला कलेक्टर केडी कुंजम ने इन कपड़ों पर पाबंदी लगा दी है। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में सरकारी कर्मचारियों को शालीन वस्त्र धारण कर ऑफिस में उपस्थित होने के लिए कहा गया है।


आपको बता दें कि खबरों के अनुसार इस फरमान से कर्मचारियों में हड़कंप से मच गया है। कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में लिखा गया, ‘ऐसा देखा जा रहा है कि जिला प्रशसान के अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस के दौरान सामान्य कपड़ों की जगह टी शर्ट, जीन्स और भड़कीले रंग के कपड़े पहन रहे हैं। नियमानुसार शासकीय कर्मचारियों को ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे उनकी शालीनता दिखाई दे। साथ ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को भी निर्धारित गणवेश में उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए हैं।’

आदेश पत्र में यह भी कहा गया है कि आदेश का पालन नहीं किए जाने की स्थिति में संबंधित शासकीय अधिकारियों अथवा कर्मचारियों के विरुद्ध नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)