बीजेपी ने बंगाल में ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का पास किया राजनीतिक प्रस्ताव

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 21 फरवरी(आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी की रविवार को एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में हुई राष्ट्रीय पदाधिकारियों की मीटिंग में कहा गया कि बंगाल सहित सभी चुनावी राज्यों में बीजेपी को लेकर जनता में उत्साह है। बंगाल में पार्टी बहुमत से सरकार बनाने की स्थिति में है।

राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद भूपेंद्र यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बंगाल में अलोकतांत्रिक और ममता बनर्जी की तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का राजनीतिक प्रस्ताव पास हुआ है।


उन्होंने कहा कि पिछला एक वर्ष कोविड के संक्रमण में गुजरा है, लेकिन भाजपा की पूरे देश में सक्रियता डिजिटल और वेब मीटिंग के माध्यम से रही है।

अब स्थिति सामान्य स्थिति की ओर जा रही है, अब परमीशन भी मिलने लगा है, इसलिए अब भाजपा की पहली प्रत्यक्ष फिजिकल राष्ट्रीय पदाधिकारी, प्रदेश अध्यक्ष-संगठन महामंत्री एवं प्रदेश प्रभारियों की अखिल भारतीय बैठक हुई है।

भूपेंद्र यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी आज भारत के नाम को बढ़ा रहे हैं। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने सभी कार्यकतार्ओं को संबोधित करते हुए कहा, भाजपा का जो मिशन है, वो केवल सत्ता प्राप्त करने के लिए नहीं है, बल्कि उसके लिए प्राथमिकता देश के लिए बड़ा काम करने का है, देश को बड़ा बनाने का है।


भूपेंद्र यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कहा कि सबका साथ, सबका विकास भाजपा का मूल मंत्र है।

इस मूल मंत्र की थ्योरी को लेकर भाजपा देश में सकारात्मक कार्य कर रही है। भारत के किसानों की उत्पादन, भंडारण और वितरण की सुविधा के लिए नए कृषि कानून बनाए गए। देश के कृषि क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर, किसानों के उत्पाद के मूल्य में वृद्धि करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।

–आईएएनएस

एनएनएम/आरएचए

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)