बीजेपी ने कर्नाटक में व़क्फ की 29 हजार एकड़ जमीन के दुरुपयोग को बनाया मुद्दा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर ( आईएएनएस) । कर्नाटक में व़क्फ बोर्ड की 29 हजार एकड़ जमीन के दुरुपयोग को बीजेपी ने मुद्दा बनाया है। बीजेपी ने कर्नाटक सरकार से एक्शन की मांग करते हुए कहा है कि जमीनें व़क्फ को लौटाई जानी चाहिए।

बीजेपी के राजसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने गुरुवार को पार्टी मुख्यालय पर प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कर्नाटक में हजारों एकड़ वक्फ की जमीन का कमर्शियल उपयोग किया गया है। इस भूमि को वापस वक्फ को लौटाया जाना चाहिए।


उन्होंने कहा कि कर्नाटक अल्पसंख्यक आयोग की एक रिपोर्ट कर्नाटक विधान सभा में अभी रखी गयी है। यह रिपोर्ट 2012 में तैयार हुई थी। दो सेकुलर मुख्यमंत्रियों के राज में 8 साल इस रिपोर्ट को दबाकर रखा गया। अब यह रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी गयी है।

इस रिपोर्ट के अनुसार 29 हजार एकड़ जमीन को व्यवसायिक उपयोग किया जा रहा है। यह इकोनॉमिक और पोलिटिकल एक्सप्लॉयटेशन का बड़ा उदाहरण है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है जो वक्फ की प्रॉपर्टी है, वह हमेशा वक्फ की ही रहेगी। उसका कमर्शियल उपयोग नहीं किया जा सकता। इस रिपोर्ट की समीक्षा होनी चाहिए। वक्फ की जमीन को वापस किया जाना चाहिए। व़क्फ की जमीन से गरीबों और लाचार मुस्लिमों की मदद होनी चाहिए।

–आईएएनएस


एनएनएम/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)