बीजेपी ने नगर निगमों के बकाए भुगतान को लेकर उपराज्यपाल से लगाई गुहार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 28 अक्टूबर(आईएएनएस)। भाजपा ने दिल्ली नगर निगमों के भारी बकाए के भुगतान को लेकर उपराज्यपाल(एलजी) अनिल बैजल का दरवाजा खटखटाया है। तीनों नगर निगमों के महापौर और भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से बुधवार को भेंटकर दिल्ली सरकार से बकाए धनराशि की भुगतान की मांग की। उपराज्यपाल ने इस मसले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

दिल्ली विधानसभा में भाजपा के नेता प्रतिपक्ष रामवीर विधूड़ी के नेतृत्व में तीनों नगर निगम के महापौर और भाजपा विधायकों ने उपराज्यपाल से मिलकर दिल्ली सरकार की ओर से रोके गए निगमों के बकाए फंड को जारी करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। उन्होंने करीब 23 हजार करोड़ रुपये बकाए का भुगतान न करने को लेकर दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार की शिकायत की। कहा कि बकाए के कारण एमसीडी अपने स्टाफ का वेतन भुगतान नहीं कर पा रहा है।


भाजपा नेताओं ने इस दौरान अनुरोध किया कि वह दिल्ली सरकार को निर्देशित करें कि नगर निगम के बकाए फंड 13000 करोड़ रुपए और हाउस टैक्स के बकाए 10000 करोड़ रुपए को जल्द से जल्द जारी करें, ताकि नगर निगम कर्मियों को वेतन मिल सके। भाजपा नेताओं के मुताबिक, उपराज्यपाल ने मांगों को लेकर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए आश्वस्त किया है कि वह इसका संज्ञान लेंगे और उचित कार्रवाई करेंगे।

–आईएएनएस

एनएनएम/आरएचए


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)