बीकानेर भूमि सौदा : प्रश्न जिन्हें राबर्ट वाड्रा से उनकी कंपनी के बारे में पूछे गए

  • Follow Newsd Hindi On  

जयपुर, 13 फरवरी (आईएएनएस)| प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) बीकानेर भूमि सौदे मामले में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है। ईडी ने इस बाबत मंगलवार (12 फरवरी) को उनसे निम्न प्रश्न पूछे-

प्रश्न : स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी एलएलपी में आपकी (वाड्रा) और आपकी मां की कितनी-कितनी भागीदारी है?


प्रश्न : कंपनी के कारोबार व प्रबंधन में आपकी माताजी मौरीन वाड्रा का कितना दखल रहता है?

प्रश्न : आपकी कंपनी का मुख्य कारोबार क्या है?

प्रश्न : आपकी कंपनी की आय का मुख्य स्रोत क्या है?


प्रश्न : आपकी कंपनी की ओर से जमीनों की खरीद के लिए आपने किसे अधिकृत किया था?

प्रश्न : स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी में उस व्यक्ति की क्या हैसियत थी, जिन्हें आपके लिए जमीन खरीदने के लिए अधिकृत किया गया था?

प्रश्न : जमीन खरीद के लिए भुगतान की व्यवस्था का स्रोत क्या था?

प्रश्न : भुगतान राशि के लिए क्या आपकी कंपनी ने किसी अन्य से कर्ज लिया था?

प्रश्न : जमीन खरीदने के लिए लिए गए ऋण के पुनर्भुगतान के लिए आपकी कंपनी ने क्या व्यवस्था की थी?

प्रश्न : आपकी कम्पनी ने सस्ते में जमीनें खरीद कर महंगे में बेची, क्या यह आपकी जानकारी में हुआ?

प्रश्न : कोलायत और महाजन फायरिंग रेंज की जमीनों के अलावा आपकी कंपनी ने कहां-कहां जमीनों का कारोबार किया?

प्रश्न : आपकी कंपनी ने जमीनों में हुए लाभ का क्या उपयोग किया?

प्रश्न : वर्ष 2014 में कोलायत में हुई जमीनों की खरीद में फर्जी आवंटन की जानकारी आपकी कंपनी के अधिकृत व्यक्ति ने आपको कब दी?

प्रश्न: आपने यह सूचना पाने के बाद क्या कार्रवाई की?

प्रश्न : ये बताएं कि आपके हरियाणा कांग्रेस के नेता व फरीदाबाद निवासी महेश नागर से क्या संबंध है ?

प्रश्न : ये बताएं कि क्या आप जमीन खरीदने वाले फरीदाबाद के अशोक सिंह व बीकानेर के जय प्रकाश बगड़वा आपके सम्पर्क में रहे?

प्रश्न : आपको इन दोनों के प्र्वतन निदेशालय के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना थी?

प्रश्न : बीकानेर के कोलायत और महाजन फायरिंग रेंज में 1422 बीघा जमीनों की खरीद में आपकी कम्पनी ने कितनी जमीनें खरीदी?

प्रश्न : स्काईलाइट हॉस्पिटलिटी एलएलपी के माध्यम से 275 बीघा जमीनें 79 लाख रुपये में किसके माध्यम से खरीदी, इस संबंध में आपका क्या कहना है?

प्रश्न : आपकी कंपनी को 275 बीघा जमीनों की बिक्री से कितना लाभ हुआ?

प्रश्न : इस सौदे में हुए लाभ का बंटवारा किस-किस में हुआ?

प्रश्न : आपको इस सौदे से कितने लाभ की उम्मीद थी?

प्रश्न : जो लाभ हुआ वह आपकी अपेक्षा के अनुरूप था ?

ईडी ने वाड्रा से मंगलवार को आठ घंटों तक पूछताछ की। वह और उनकी 75 वर्षीय मां मौरीन वाड्रा मंगलवार को ईडी के कार्यालय पहुंचे थे। उनके साथ उनकी पत्नी व पूर्वी उत्तरप्रदेश की नवनियुक्त प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा भी ईडी के कार्यालय तक उन्हें छोड़ने आईं थी।

बीते सप्ताह, ईडी ने नई दिल्ली में धनशोधन के एक अलग मामले में वाड्रा से तीन दिनों तक 24 घंटे पूछताछ की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)