चालान कटने पर ट्रैफिक पुलिस से मशीन छीनकर भागा बाइक सवार शख्स, जानिए फिर क्या हुआ

  • Follow Newsd Hindi On  
Bike riders run away after snatching machine from traffic police

अक्सर सड़को पर वाहन चलाते समय ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन आम हो चुका है। कई बार गलती करने पर पकड़े जाने पर लोग बड़े ही अजीबोगरीब  बहाने भी बनाने लगते हैं। ऐसे कई वाकयों के आप खुद भी गवाह रहे होंगे। लेकिन इस बार एक बाइक सवार युवक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से उसकी चालान मशीन छीनकर ही भाग गया।

एक खबर के अनुसार, यमुनापार के मंडावली इलाके में स्थित फाजलपुर में बगैर हेलमेट बुलेट चला रहे एक युवक को जब ट्रैफिक पुलिस ने चालान काटने के लिए रास्ते में रोका तो वह सिपाही के हाथ से ई-चालान मशीन ही लेकर भागने लगा। इतना ही नहीं, जब पुलिस ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने मशीन को जमीन पर पटककर तोड़ दिया।


आरोपी युवक के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। ये घटना मंगलवार शाम साढ़े छह बजे मंडावली के मदर डेरी टी-पॉइंट की बताई जा रही है। एएसआई कैलाश चंद ने बिना हेलमेट पहने बुलेट सवार युवक को रोका। पुलिस ने उसका चालान काटते हुए चालान की रकम जमा करने को कहा। इस पर उसने रुपये पास होने से मना कर दिया।

बाइक सवार का जवाब सुनकर सिपाही बसंत ने कहा कि अगर चालान के लिए रुपये नहीं है तो वह  अपना ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी जमा करा दे। इससे आरोपी को गुस्सा आ गया और वह सिपाही बसंत के हाथ से ई-चालान मशीन छीनकर भागने लगा। पुलिस कर्मी ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया तो उसने चालान मशीन को जमीन पर पकड़ कर तोड़ दिया।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)