बिकरूकांड की लापता चश्मदीद का पता चला

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। गैंगस्टर विकास दुबे के सहयोगी शशिकांत दुबे की पत्नी मनु, जो दो दिन पहले लापता हो गई थी, आखिरकार अपने दो नाबालिग बच्चों के साथ बालोलपुर गांव में अपने माता-पिता के घर पर रहती पाई गई।

मनु कानपुर के बिकरू गांव में 3 जुलाई को हुए घात-प्रतिघात के चश्मदीदों में से एक है, जिसमें आठ पुलिसकर्मी मारे गए थे। हत्याकांड के बमुश्किल तीन घंटे बाद मनु के ससुर प्रेम कुमार पांडे को पुलिस ने गोली मार दी थी और उसके पति शशिकांत को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।


पुलिस ने कहा था कि प्रेम कुमार पांडे हमलावरों में से एक और विकास दुबे का साथी था। पांडे का घर दुबे के घर से कुछ मीटर की दूरी पर स्थित है।

मनु का एक ऑडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह हत्याकांड के बारे में संभवत: विकास दुबे की भाभी से बात करती सुनाई दे दी रही थी।

एसपी (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने गुरुवार को कहा, “मनु अपने माता-पिता के घर चली गई थी। हमने अब उसके मायके के बाहर सुरक्षाकर्मियों को तैनात कर दिया है, क्योंकि वह बिकरू नरसंहार की गवाह है।”


–आईएएनएस

एएसएन/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)