बिल कॉस्बी को जेल में ड्रोन ने बनाया निशाना

  • Follow Newsd Hindi On  
बिल कॉस्बी को जेल में ड्रोन ने बनाया निशाना

लॉस एंजेलिस, अमेरिका के पेंसिलवेनिया की जेल में सजा काट रहे कॉमेडियन बिल कॉस्बी को जेल में पिछले सप्ताह एक ड्रोन ने निशाना बनाया।

कॉस्बी के प्रवक्ता एंड्रयू वायट ने पुष्टि की कि ड्रोन को पेंसिलवेनिया के कॉलेजविले स्थित एससीआई फोनिक्स जेल के ऊपर मंडराते देखा गया जहां यौन प्रताड़ना के तीन अपराधों में साल 2018 के अक्टूबर में 10 साल की सजा सुनाए जाने के बाद कॉस्बी को सजायाफ्ता कैदी के रूप में रखा गया है।


पेंसिलवेनिया सुधार विभाग की प्रेस सचिव एमी वोर्डन ने कहा कि विभाग सुरक्षा मसलों पर चर्चा नहीं करता।

बोर्डन ने कहा, “जैसा कि पहले भी बताया गया है कि एजेंसी ने अपनी जेलों की सुरक्षा बढ़ाते हुए ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम स्थापित किया है। पेंसिलवेनिया की जेलों के ऊपर ड्रोन उड़ान अपराध है और एजेंसी कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ मिलकर अपराधियों को कानून के कटघरे में खड़ा करने के लिए कदम उठाएगा।”


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)