बिलावल भुट्टो-जरदारी ने राष्ट्रीय सरकार बनाने का संकल्प लिया

  • Follow Newsd Hindi On  

इस्लामाबाद, 5 नवंबर (आईएएनएस)| विपक्षी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी ने पाकिस्तान में एक राष्ट्रीय सरकार बनाने का संकल्प लिया है। पंजाब प्रांत के उच शरीफ में सोमवार को एक पीपीपी कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, बिलावल ने लगातार इमरान खान सरकार के खिलाफ अपने आक्रामक भाषण को जारी रखा और विशेष रूप से संघीय बजट और प्रधानमंत्री की 50 लाख घरों का निर्माण कराने की नीतियों की आलोचना की।

पीपीपी अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी ‘अक्षम’ प्रधानमंत्री पर निशाना साधना जारी रखेगी और हर कीमत पर एक राष्ट्रीय सरकार बनाएगी।


उन्होंने संघीय बजट का जिक्र करते हुए कहा कि इसने लोगों के जीवन को ‘नरक’ बना दिया है।

कृषक समुदाय को समर्थन की वकालत करते हुए बिलावल ने कहा कि सरकार ने किसानों को आर्थिक नुकसान पहुंचाया है।

अपने संबोधन के दौरान भुट्टो-जरदारी ने सरकार की मीडिया नीति की भी आलोचना की। उन्होंने कहा कि मीडिया स्वतंत्र नहीं है और सरकार ने जनता की आवाज को चुप करा दिया है।


इस्लामाबाद में मौलाना फजलुर रहमान के चल रहे ‘आजादी मार्च’ के बारे में उन्होंने कहा, “हमने उनका समर्थन किया है।”

बिलावल द्वारा पिछले महीने लोकतंत्र बहाल करने के लिए आह्वान किया गया राष्ट्रव्यापी सरकार विरोधी प्रदर्शनों के बाद सोमवार को उनका यह संबोधन सामने आया है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)