बिमान बांग्लादेश को लीज पर लिए बोइंग विमानों से हुआ नुकसान

  • Follow Newsd Hindi On  

ढाका, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। नागरिक उड्डयन और पर्यटन मंत्रालय के अनुसार, 5 साल पहले मिस्र से लीज पर लिए गए 2 बोइंग विमानों 777-200 से बिमान बांग्लादेश को 11 बिलियन टाका (129 मिलियन डॉलर) का नुकसान हुआ है।

बीबी न्यूज 24 की रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार को मंत्रालय की संसदीय समिति की बैठक के दस्तावेज में यह बात सामने आई। पिछले महीने की बैठक में कहा गया था कि 2 विमानों से रेवेन्यू 22 बिलियन टाका आया लेकिन खर्च 33 बिलियन टाका का हो गया।


इन विमानों का मार्च में भुगतान पूरा करने से पहले तक नेशनल कैरियर हर महीने 110 मिलियन टाका की सब्सिडी दे रहा था।

बैठक में मंत्रालय के वरिष्ठ सचिव एम डी मोहिबुल हक ने कहा कि एयरलाइन इन लीज पर लिए गए जेट्स पर रोक लगाना चाहती थी और उसे उम्मीद है कि इस साल तीन नए विमान आएंगे। इनमें से 2 को इस साल बिमान के बेड़े में जोड़ा जाएगा और तीसरा अगले साल बेड़े में शामिल होगा। मोहिबुल ने कहा कि इनमें से प्रत्येक विमान की कीमत 24 मिलियन डॉलर है।

लीज के इन विमानों में से एक को मार्च 2014 में बिमान में लाया गया था जबकि दूसरे को दो महीने बाद बेड़े में शामिल किया गया था।


–आईएएनएस

एसडीजे/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)