बीमार महिला की पिटाई के मामले में नर्स गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  

कोलकाता, 22 जून (आईएएनएस)| पिछले चार महीने से बीमार 85 वर्षीय बुजुर्ग महिला की देखभाल कर रही एक नर्स को उसकी पिटाई के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि नर्स ने कथित तौर पर बुजुर्ग महिला की पिटाई की।

पटौली पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने कहा, “85 वर्षीय सुकुमारी साहा के परिवार वालों की शिकायत पर पुलिस ने संजुक्ता पाइक को गिरफ्तार किया।”


उन्होंने कहा, “परिजनों ने एक सीसीटीवी फुटेज जमा करवाया है, जिसमें नर्स को बीमार महिला की पिटाई करते दिखा जा सकता है।”

साहा के परिवार के सदस्यों ने कहा कि उन्होंने बुजुर्ग महिला के चेहरे, हाथों और शरीर पर चोट के काले निशान मिलने के बाद कमरे में सीसीटीवी कैमरा लगवाया था।

उन्होंने डॉक्टरों से भी परामर्श किया, क्योंकि उनके परिवार के सदस्यों ने शुरू में सोचा था कि काले निशान बीमारी के कारण हो सकते हैं।


परिवार के एक सदस्य ने कहा कि महिला को कुछ साल पहले ब्रेन स्ट्रोक हुआ था, जिसके बाद उनकी देखभाल के लिए नर्स लगाई गई थी।

उन्होंने कहा, “महिला अपने दम पर चल फिर नहीं सकती और दवा लेने के लिए भी उन्हें मदद की जरूरत पड़ती है।”

पुलिस ने कहा कि संजुक्ता पाइक ने यह कबूल कर लिया है कि उसने महिला की पिटाई की थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)