बिंद्रा ने मेरे जैसे कई निशानेबाजों को प्रेरित किया : अभिषेक

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 फरवरी (आईएएनएस)| केरल के तिरुवनंतपुरम में आयोजित पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल टी2 राष्ट्रीय ट्रायल्स में पहले नंबर पर रहने वाले भारतीय निशानेबाज अभिषेक वर्मा ने कहा है कि ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने उनके जैसे कई निशानेबाजों को बेहतर करने के लिए प्रेरित किया है। 30 साल के अभिषेक आगामी टोक्यो ओलंपिक कोटा हासिल करने में सफल रहे हैं। वह दो विश्व कप स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।

अभिषेक ने कहा, “अभिनव बिंद्रा के स्वर्ण पदक ने हमारे देश में निशानेबाजी के परि²श्य को पूरी तरह बदल दिया। इसने मेरे जैसे कई उभरते हुए निशानेबाजों का मनोबल बढ़ाया है ताकि हम भी खेल में अच्छा कर सकें और अपने देश के लिए पदक जीत सकें।”


बीजिंग में स्वर्ण पदक जीतने के बाद ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक के लिए पुरुषों के 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा का कोटा हासिल किया है।

उन्होंने कहा, “मैं खुद को निखारने के लिए और कड़ी मेहनत कर रहा हूं ताकि टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकूं।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)