बिहार में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू का कहर, एक दर्जन कौवों की अप्राकृतिक मौत

  • Follow Newsd Hindi On  
बिहार में कोरोना के साथ बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू का कहर, एक दर्जन कौवों की अप्राकृतिक मौत

देशभर में कोरोना वायरस (Coronavirus) प्रकोप के बीच बिहार (Bihar) में बर्ड फ्लू और स्वाइन फ्लू कहर ढ़ा रहे हैं। सोमवार को मुंगेर सदर प्रखंड में एक दर्जन कौवों की मौत का मामला सामने आया। इसके पहले जगह-जगह सैकड़ों पशु-पक्षियों की मौत हो चुकी है। स्‍वाइन व बर्ड फ्लू ने इंसानों को भी गिरफ्त में लेना शुरू कर दिया है। प्रदेश में इस वायरस के पनपने के चलते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वाइन फ्लू ( Swine flu) व बर्ड फ्लू (Bird flu) को देखते हुए आवश्यक कार्रवाई और पशु-पक्षियों की लगातार हो रही अप्राकृतिक मौतों पर नजर रखने का आदेश दिया है।

मीडिया खबरों के मुताबिक, सोमवार (30मार्च) को मुंगेर की महुली व नौवागढ़ी पंचायतों में करीब एक दर्जन कौवों को मरा पाया गया। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार भगत ने बताया कि मृत कौवों से सैंपल लेकर जांच के लिए पटना भेजे गए हैं।


इसके अलावा बीते शनिवार को पूर्वी चंपारण के पताही थाना क्षेत्र के देवापुर गांव में 26 कौवे मृत मिले थे।वहीं, पटना में पिछले सप्‍ताह दो दर्जन से अधिक कौवों की मौत हो गई थी। पटना हाईकोर्ट के निकट कुछ चमगादड़ भी मरे मिले थे।

भागलपुर व रोहतास में मरे 500 से अधिक सुअर

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भागलपुर एवं रोहतास जिलों में बड़ी संख्‍या में सुअरों की मौत भी हुई है। केवल भागलपुर में ही एक सप्‍ताह में 500 से अधिक सुअरों की मौत हुई। रोहतास में भी पांच दर्जन से अधिक सुअर मरे हैं। बिहार में बर्ड व स्वाइन फ्लू ने इंसानों बीच भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। हाल के दिनों में स्वाइन फ्लू के आधा दर्जन से अधिक क मरीज सामने आ चुके हैं।

मुख्यमंत्री को दी जानकारी

बिहार में बर्ड फ्लू (Bird flu) व स्‍वाइन फ्लू ( Swine flu) की पुष्टि के बाद पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के सचिव एन सरवन कुमार ने मुख्यमंत्री को इसकी जानकारी दी।इसके बाद मुख्यमंत्री ने स्वाइन फ्लू व बर्ड फ्लू को ले आवश्यक कार्रवाई का आदेश जारी किया।


यूपी, बिहार और पश्चिम बंगाल में भी बर्ड और स्वाइन फ्लू

बता दें कि बर्ड फ्लू की शुरूआत केरल से हुई थी। केरल के कोझिकोड में आठ मार्च को बर्ड फ्लू के दो मामले सामने आए थे। वहां बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद हाल ही में वहां मुर्गियों को मारने का आदेश दिया गया। बिहार, उत्तर प्रदेश व पश्चिम बंगाल में भी बर्ड व स्वाइन फ्लू।


बिहार में गर्मी शुरू होते ही एईएस का प्रकोप, बच्चे की मौत

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)