Birthday Special: शंकर महादेवन के जन्मदिन पर जानें उनसे जुड़ी खास बातें

  • Follow Newsd Hindi On  

Birthday Special: कल एक ऐसे शख्स का जन्मदिन है, जिन्होंने 3 मिनट तक सांस रोक कर ऐसा गाना गाकर कमाल ही कर दिया। इतने लंबे समय तक बिना साँस लिए लोग ये गाना सुनकर हैरान रह गए और ये शख्स रातों-रात सुपरस्टार (Overnight superstar) बन गए। इसके अलावा अपने बेहतरीन गानों के लिए इन्हें एक-दो नहीं बल्कि 4 बार  नेशनल अवॉर्ड (National award) से नवाजा जा चुका है। हम बात कर रहे हैं सिंगर एंड कंपोजर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) की।

शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) कल अपना 54वां जन्मिदन मनाएंगे। आइटम सॉन्ग को लेकर शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan) का काम बिल्कुल अलग है। उनके आइटम सॉन्ग में भी एक तरह का अलग ताप होता है। ‘कजरारे कजरारे तेरे कारे कारे नैना’ इसी बात का सबूत है।


इस बात में कोई शक नहीं कि आज के बेहद शोर भरे संगीत में शंकर महादेवन (Shankar Mahadevan)  वो संगीत तैयार करते हैं जिसकी तारीफ करने वालों में उस्ताद जाकिर हुसैन, उस्ताद अमजद अली खान, पंडित हरि प्रसाद चौरसिया, पंडित जसराज, पंडित शिव कुमार शर्मा भी शामिल हैं। स्वर्गीय किशोरी अमोनकर जैसी दिग्गज कलाकार ने शंकर महादेवन को अपने घर बुलाकर ‘मां’ गाने को कहा था।

मुंबई में की थी पढ़ाई

महादेवन (Shankar Mahadevan) ने अपनी शुरूआती पढ़ाई मुंबई के चेम्बूर में ओएलपीएस स्कूल (Olps school)  से की थी। इसके बाद उन्होंने इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग (Electrical engineering) में अपने आगे की पढ़ाई की थी। हालांकि, म्यूजिक को लेकर उनका इंटरेस्ट कभी कम नहीं हुआ और वह हमेशा म्यूिजिक से जुड़े रहे।

‘ब्रीथलेस’ से मिली पहचान

1998 में उनकी पहली एल्बम ब्रीथलेस आई (Album Breathless Eye)  थी और यहीं से उनके करियर की शुरुआत हुई थी। उनकी यह एल्बम काफी पसंद की गई और इस एल्बम के जरिए उन्होंने हिंदी सिनेमा (Hindi cinema) में पहचान बनाई थी। उसके बाद उन्होंने अपने दो दोस्तों एहसान और लॉय के साथ मिलकर एक ग्रुप बनाया और संगीत को एक नया मुकाम दिया।


4 बार जीत चुके हैं नेशनल अवॉर्ड

साल 2011 में शंकर महादेवन ने अपने ही नाम से ऑनलाइन अकेडमी की शुरुआत की। इस अकेडमी के जरिए शंकर दुनिया भर के छात्रों को म्यूजिक की शिक्षा भी देते हैं। वहीं, उनको पहला नेशनल अवॉर्ड ए.आर रहमान के साथ तमिल फिल्म ‘कांदोकंदनीं-कांदोकंदनीं’ के लिए मिला था। इतना ही नहीं महादेवन ने चार बार नेशनल अवॉर्ड, तीन बार बेस्ट मेल प्लेबैक सिंगर अवॉर्ड और एक बार बेस्ट म्युजिक डायरेक्टर का अवॉर्ड जीता है। उन्हें उनके म्यूजिक के लिए जाना जाता है। लाखों फैंस उनके गानों के दीवाने हैं।

जहां शंकर ने बॉलीवुड को कुछ हटकर आइटम नंबर दिए। वहीं फिल्म ‘तारे ज़मीं पर’ में उन्होंने बेहद खूबसूरत गाना ‘मां’ भी गाया। ये गाना लोगों के दिलों को छू गया।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)