केकेआर के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 3 माह के लिए किया निलंबित

  • Follow Newsd Hindi On  
केकेआर के इस खिलाड़ी को बीसीसीआई ने 3 माह के लिए किया निलंबित

मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने उत्तर प्रदेश के प्रथम श्रेणी के क्रिकेटर रिंकू सिंह को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया है। बीसीसीआई की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, इंडिया-ए क्रिकेटर रिंकू ने बीसीसीआई से अनुमति लिए बिना ही अबु धाबी में अनाधिकृत टी-20 टूर्नामेंट में भाग लिया था।

बोर्ड ने बताया कि रिंकू ने इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए उसकी अनुमति नहीं ली, जोकि बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन है।


बीसीसीआई की नियमों के अनुसार, बोर्ड से मान्यता प्राप्त कोई भी भारतीय क्रिकेटर बिना उसकी इजाजत के किसी भी विदेशी टूर्नामेंटों में नहीं खेल सकता है।

रिंकू पर लगाया गया निलंबन एक जून से प्रभावी होगा।

इस निलंबन के बाद अब रिंकू को 31 मई से श्रीलंका-ए के साथ होने वाले टेस्ट मैच से इंडिया-ए टीम से बाहर कर दिया गया है।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)