BJD ने किया धारा 370 पर सरकार के प्रस्ताव का समर्थन, कहा- सही मायनों में आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना है

  • Follow Newsd Hindi On  
Odisha: सीएम नवीन पटनायक ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र, बोले- 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की स्पष्ट जानकारी दे केंद्र सरकार

केंद्र सरकार ने सोमवार को राज्यसभा में जम्मू एवं कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प पेश किया। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को सदन में इसे पेश किया। इस विधेयक के अनुसार, जम्मू एवं कश्मीर को दो हिस्सों में बांट दिया जाएगा। इसमें जम्मू कश्मीर एक केंद्र शासित प्रदेश रहेगा, वहीं लद्दाख दूसरा केंद्र शासित प्रदेश होगा। अमित शाह ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा होगी लेकिन लद्दाख में विधानसभा नहीं होगी।

वहीं बीजेडी सांसद प्रसन्न आचार्य ने बिल के समर्थन में कहा, ‘सही मायनों में आज जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा बना है। हमारी पार्टी इस संशोधन का समर्थन करती है। हमलोग भले ही क्षेत्रीय पार्टी हों लेकिन हमारे लिए देश सबसे पहले है।’


 

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)