महाराष्ट्र: बीजेपी 25 तो शिवसेना 23 लोकसभा सीटों पर लड़ेगी चुनाव

  • Follow Newsd Hindi On  
महाराष्ट्र: भाजपा-शिवसेना में हुआ गठबंधन, बराबर सीटों पर लड़ सकते हैं चुनाव

भाजपा और शिवसेना के बीच लोकसभा चुनाव को लेकर गठबंधन पर सहमति बन गई है। गठबंधन की औपचारिक घोषणा आज शाम हो सकती है। शिवसेना सांसद और प्रवक्ता संजय राउत ने कहा कि इसके लिए शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से भाजपा 25 और शिवसेना 23 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।

ऐसा माना जा रहा है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना दोनों ही 50-50 के फॉर्मूले के साथ चुनाव लड़ेंगे। हालांकि मुख्यमंत्री बनने को लेकर अभी भी दोनों दलों के बीच सहमति नहीं बन पाई है। शिवसेना प्रमुख इस विचार का विरोध कर रहे है कि चुनाव के बाद अधिक सीटें प्राप्त वाली पार्टी को ही सीएम का पद चुनने का अधिकार मिले। शिवसेना का मानना है कि उनकी पार्टी को चाहे जितनी सीटें मिलें लेकिन सीएम उनकी पार्टी से ही बनेगा। सूत्रों की माने तो दोनों पार्टियां शाम को औपचारिक रूप से गठबंधन का ऐलान भी कर सकती हैं।


इससे पहले महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन टूट गया था और भाजपा ने वहां ज्यादा सीटें हासिल कर सरकार बनाई थी। उसके बाद से दोनों ही दलों को बीच दूरी लगातार बढ़ती चली जा रही थी हालांकि केंद्र में शिवसेना भी एनडीए के साथ ही बनी रही।

लेकिन महाराष्ट्र में भाजपा के बढ़ते जनाधार को देख शिवसेना ने अयोध्या के मुद्दे पर उत्तर प्रदेश में पैठ बनाने की कोशिश शुरू कर दी और पार्टी के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी से राम मंदिर के लिए कानून लाने की मांग कर दी। इसी बीच शिवसेना नेता अयोध्या भी पहुंच गए। दूसरी ओर राफेल मुद्दे पर शिवसेना पूरी तरह से कांग्रेस के साथ नजर आई और जितने तीखे वार कांग्रेस ने किए उससे कम शिवसेना ने भी किए।

गौरतलब है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में भाजपा को 23 और शिवसेना को 18 सीटें मिली थीं वहीं विधानसभा चुनाव में भाजपा को 122 और शिवसेना को 63 सीटें मिली थीं।



महाराष्ट्र: पुलवामा हमले के खिलाफ भाजपा-शिवसेना ने जलाया पाकिस्‍तान का झंडा

लोकसभा चुनाव में भाजपा के लिए उत्तर प्रदेश, बिहार, महाराष्ट्र महत्वपूर्ण राज्य

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)