MP: भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा- MLA आकाश विजयवर्गीय के लिए नहीं थी PM की टिप्पणी

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ने कहा- MLA आकाश विजयवर्गीय के लिए नहीं थी PM की टिप्पणी

इंदौर में नगर निगम अधिकारी की बल्ले से पिटाई कर चर्चा में आए भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के MLA बेटे आकाश विजयवर्गीय मामले में एक दिलचस्प मोड़ आया है। दरअसल घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नाराजगी जाहिर की थी। आकाश विजयवर्गीय का नाम लिए बिना प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि चाहे किसी का भी बेटा क्यों न हो, उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए।

गौरतलब है कि पार्टी की अनुशासन समिति ने आकाश विजयवर्गीय को इस मामले में नोटिस भेजा था। अब इस मामले में मध्य प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह रघुवंशी का बयान आया है। बाबू सिंह ने कहा है कि मुझे नहीं लगता PM मोदी ने आकाश विजयवर्गीय को लेकर ही उदाहरण दिया होगा। उन्होंने कहा कि मीडिया में तो ऐसी खबरें आईं, लेकिन कोई तो हो जो कैमरे पर आकर ये कहे कि पीएम मोदी ने आकाश के बारे में ही कहा था।


आकाश विजयवर्गीय मामले पर नाराज PM मोदी, बोले- किसी का भी बेटा हो, पार्टी से निकाल देना चाहिए

निगम अधिकारी की बैट से आकाश विजयवर्गीय ने की थी पिटाई 

गौरतलब है कि 26 जून को जब इंदौर नगर निगम के अधिकारी एक जर्जर मकान तोड़ने पहुंचे तो भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय के बेटे विधायक आकाश विजयवर्गीय ने अपने समर्थकों के साथ निगम अधिकारी के साथ बदसलूकी की थी। आकाश ने अधिकारी की बैट से पिटाई की थी, जिसका वीडियो वायरल हो गया था।

आकाश विजयवर्गीय पर बोले मोदी, ‘ऐसे लोगों को पार्टी से निकाल देना चाहिए’


जाना पड़ा था जेल

वीडियो वायरल होने के बाद आकाश के खिलाफ केस दर्ज किया गया था और उन्हें जेल जाना पड़ा था। इस बीच ये खबर आई थी पीएम मोदी ने भाजपा नेताओं के साथ बैठक में आकाश विजयवर्गीय की हरकत पर नाराजगी जाहिर की है। लेकिन अब अनुशासन समिति के अध्यक्ष बाबू सिंह कह रहे हैं कि उन्हें ऐसा नहीं लगता कि पीएम मोदी ने आकाश विजयवर्गीय के बारे में कहा होगा।


इंदौर : भाजपा महासचिव विजयवर्गीय के विधायक पुत्र ने अफसरों को क्रिकेट के बल्ले से पीटा

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)