‘जो मोदी की रैली में न आएगा, वो देशद्रोही’ बोलकर गिरिराज सिंह खुद नहीं पहुँचे

  • Follow Newsd Hindi On  
'जो मोदी की रैली में न आएगा, वो देशद्रोही' बोलकर गिरिराज सिंह खुद नहीं पहुँचे

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) का विवादों से चोली दामन का नाता है। बिहार के नवादा से बीजेपी सांसद गिरिराज अक्सर अपने विवादित बयानों से हमेशा सुर्खियों में रहते हैं। विपक्षी नेताओं पर जुबानी गोले दागते रहते हैं। लेकिन इस बार मामला उलट गया है और गिरिराज अपने ही बयान में फंस गए।

क्या है मामला?

बिहार की राजधानी पटना में 3 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘संकल्प रैली’ होने वाली थी। रैली से पहले गिरिराज ने कहा कि जो मोदी की रैली में नहीं आया, समझो वो देशद्रोही है। उन्होंने कहा कि 3 मार्च की इस रैली से पता लग जाएगा कि कौन-कौन पाकिस्तान के साथ खड़ा है और कौन हिंदुस्तान के साथ। मतलब, गिरिराज के मुताबिक भारत में दो तरह के ही लोग हैं। या तो वो मोदी के समर्थक हैं या फिर देशद्रोही।


लेकिन, दूसरों के देशद्रोही होने के जो मापदंड गिरिराज ने तय किये थे, वो उनके ऊपर ही लागू हो गया। संयोग ऐसा हुआ कि वो खुद मोदी की संकल्प रैली में नहीं पहुंच पाए। इस खबर की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। 3 मार्च को उनका एक ट्वीट आया, जिसमें लिखा था-

दो दिन पहले नवादा से पटना आने के क्रम में अस्वस्थ हो गया। इस कारण माननीय नरेंद्र मोदी जी की संकल्प रैली में शामिल न हो सका।


अब उनका वह पुराना बयान और रैली में शामिल न होने का ट्वीट दोनों ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। लोग मज़े ले रहे हैं। बता दें, गिरिराज सिंह के इस बयान को लेकर एनडीए की सहयोगी दल जदयू ने आपत्ति जताई थी। इसके अलावा कांग्रेस और राजद ने भी बीजेपी पर निशाना साधा था।


बिहार: संकल्प रैली में बोले पीएम मोदी- आपका चौकीदार चौकन्ना है, कुछ नहीं होने देगा

प्रशांत किशोर ने शहीद को श्रद्धांजलि न देने के मामले में मांगी माफी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)