सनी देओल गँवा सकते हैं लोकसभा सदस्यता, चुनाव आयोग भेज सकता है नोटिस

  • Follow Newsd Hindi On  

सिनेमा के बाद सियासत में भी अपना सिक्का जमाने वाले बॉलीवुड स्टार सनी देओेल (Sunny Deol) की लोकसभा सदस्यता खतरे में पड़ सकती है। भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार के तौर पर पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से जीत हासिल करने वाले अजय सिंह देओल उर्फ़ सनी देओल (Sunny Deol) को चुनाव आयोग (Election Commission) नोटिस भेजने पर विचार कर रहा है। सनी देओल पर लोकसभा चुनाव में तय सीमा से अधिक खर्च करने का आरोप है। सीमा से अधिक खर्च करने के मामले में निर्वाचन आयोग को कुछ दस्तावेज मिले हैं। इस आधार पर आयोग सनी को नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है।

क्या कहती है चुनाव आयोग की नियमावली

चुनाव आयोग को मिले दस्तावेजों के मुताबिक, सनी देओल (Sunny Deol) ने चुनाव के दौरान 86 लाख रुपये खर्च किए। आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में कोई भी प्रत्याशी प्रचार के दौरान 70 लाख से अधिक रुपए खर्च नहीं कर सकता। ऐसे में चुनाव आयोग नोटिस जारी करने पर विचार कर रहा है और इस संबंध में उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।


चुनाव आयोग की नियमावली के मुताबिक, अगर कोई उम्मीदवार ज्यादा खर्च करके जीत भी गया और बाद में खर्च सीमा के उल्लंघन की पुष्टि हुई तो आयोग कार्रवाई करते हुए जीते हुए उम्मीदवार की सदस्यता रद्दकर दूसरे नंबर पर रहे कैंडिडेट को विजेता घोषित कर सकता है।

बता दें, चुनाव प्रचार के दौरान भी सनी देओल (Sunny Deol) पर कथित रूप से आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन का आरोप लगा था, जिसके बाद चुनाव आयोग ने उन्हें नोटिस जारी किया था। उन्होंने शाम पांच बजे चुनाव प्रचार की अवधि खत्म होने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया था, जिसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया था।

पहली बार चुनावी राजनीति में किस्मत आजमाते हुए सनी देओल ने गुरदासपुर में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को हराया था। सनी को इस चुनाव में 558719 वोट मिले। वहीं जाखड़ को 476260 वोटों से संतोष करना पड़ा था। गौरतलब है कि सनी देओल ने मंगलवार को ही लोकसभा सांसद के तौर पर शपथ ली है।



VIDEO: लोकसभा में ‘कवि’ अठावले की बातें सुनकर मोदी, राहुल, सोनिया सभी ठहाके लगाकर हँसे

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)