आज पेश होगी आर्थिक समीक्षा, बीजेपी ने जारी किया पार्टी सांसदों को व्हिप

  • Follow Newsd Hindi On  

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पहला बजट कल यानी शुक्रवार को पेश करेंगी। वहीं, आर्थिक समीक्षा बजट से एक दिन पहले यानी गुरुवार को पेश की जाएगी। इस समीक्षा में वर्ष 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था का आकार दोगुना से अधिक कर 5,000 अरब डॉलर पर पहुंचाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य को पूरा करने के लिये सुधारों का विस्तृत प्रारूप पेश किया जा सकता है।

आपको बता दें कि देश की अर्थव्यवस्था की सेहत का आईना और चुनौतियों को रेखांकित करने वाली आर्थिक समीक्षा (Economics Survey) आज संसद में पेश की जाएगी। बीजेपी ने इससे एक दिन पहले यानी बुधवार को व्हिप जारी किया। बीजेपी ने कहा कि आर्थिक समीक्षा पेश होने के दौरान हर पार्टी के सांसद लोकसभा में मौजूद रहें। मुख्य आर्थिक सलाहकार कृष्णमूर्ति सुब्रमण्यम ने समीक्षा तैयार की है।


खबरों के अनुसार उम्मीद की जा रही है कि आर्थिक समीक्षा में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के रास्ते में देश के सामने आने वाली चुनौतियों के बारे में बताया जाएगा। बीजेपी इससे पहले भी अहम बिल या मुद्दों पर चर्चा से पहले अपने सांसदों को लोकसभा में मौजूद रहने के लिए व्हिप जारी कर चुकी है। 542 सीटों वाले निचले सदन में बीजेपी के 303 सांसद हैं और पार्टी बहुमत में है।

ये भी पढ़ें : Union Budget 2019 : जानें क्यों 1974 के बजट को कहा गया Black Budget!

गौरतलब है कि मुख्य आर्थिक सलाहकार ने ट्वीट किया कि मेरी और नई सरकार की पहली आर्थिक समीक्षा के संसद में रखे जाने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। वर्ष 2018-19 की आर्थिक समीक्षा ऐसे समय पेश की जा रही है, जब अर्थव्यवस्था विनिर्माण और कृषि क्षेत्र में चुनौतियों का सामना कर रही है। पिछले वित्त वर्ष की जनवरी-मार्च तिमाही में आर्थिक वृद्धि पांच साल के न्यूनतम स्तर 5.8 प्रतिशत पर आ गई थी।


ये भी पढ़ें : Union Budget 2019 : जानिए देश के पहले बजट से अब तक का इतिहास, इससे जुड़ी रोचक बातें

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)