MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले- पोहा खाने के स्टाइल से बांग्लादेशियों को पहचाना, ट्विटर पर हुई मलामत

  • Follow Newsd Hindi On  
MP: कैलाश विजयवर्गीय बोले- पोहा खाने के स्टाइल से बांग्लादेशियों को पहचाना, ट्विटर पर हुई मलामत

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijaywargiya) अपने एक अजीबोगरीब बयान के बाद सुर्खियों में आ गए हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर में विजयवर्गीय ने कहा, ‘मेरे घर में काम कर रहे मजदूरों के पोहा खाने के स्टाइल से मैं समझ गया कि वह बांग्लादेशी हैं।’ कैलाश विजयवर्गीय इंदौर प्रेस क्लब में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे।

कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, ‘मैं केवल इस घटना का जिक्र करते आप लोगों को आगाह करना चाहता हूं। मेरे बेटे कल्पेश की शादी है। घर में एक कमरे के निर्माण का काम चल रहा है। जो मजदूर काम कर रहे हैं, उनके खाना खाने का स्टाइल मुझे अजीब लगा। वे केवल पोहा खा रहे थे। मैंने उनके सुपरवाइजर से बात की और शक जाहिर किया कि क्या ये बांग्लादेशी हैं। इसके दो दिन बाद सभी मजदूर काम पर ही नहीं आए।’



बीजेपी नेता ने आगे कहा, हालांकि मैंने इस मामले में अभी पुलिस शिकायत नहीं की है, लेकिन इस घटना से मैं आपको आगाह करना चाहता हूं कि आपके बीच बाहरी घूम रहे हैं। यह आंतरिक सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है। मैं जब बाहर जाता हूं मेरे साथ 6 सुरक्षाकर्मी रहते हैं, क्योंकि घुसपैठिए देश का माहौल बिगाड़ रहे हैं। कैलाश विजयवर्गीय का यह बयान अब काफी वायरल हो रहा है और लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष दिसंबर में नागरिकता संशोधन कानून पर बोलते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ ऐसा ही बयान दिया था जिसके बाद काफी हंगामा हुआ। पीएम ने कहा था कि हिंसा करने वालों को ‘कपड़ों से पहचाने’। पीएम मोदी के जैसा ही अब बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने बयान दिया है, उन्होंने दावा किया कि मजदूरों के पोहा खाने के स्टाइल से पता चल गया की वह बांग्लादेशी हैं।


MP: कैलाश विजयर्गीय के ‘आग लगाने’ वाले बयान पर CM कमलनाथ ने साधा निशाना

MP: कैलाश विजयवर्गीय ने अफसर पर ताना था जूता और अब बेटे ने चलाया बल्ला

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)