बीजेपी नेता बोले- हमारे देश में 33 करोड़ देवी-देवता हैं, नहीं होगा यहां पर कोरोना का असर

  • Follow Newsd Hindi On  
बीजेपी नेता ने बोले- हमारे देश में 33 करोड़ देवी-देवता हैं, नहीं होगा यहां पर कोरोना का असर

दुनियाभर में अबतक कोरोना वायरस से पांच हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और सवा लाख लोग इससे संक्रमित हैं। साथ ही भारत में अबतक इस वायरस के 82 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो व्यक्ति की मौत हो चुकी है। ऐसे में  बीपेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गी का अजीबो-गरीब बयान सामने आया है। उन्होंने कहा हैं कि हमारे देश में 33 करोड़ देवी-देवता हैं। इस वायरस से हमारे देश पर कोई असर नहीं होगा।

दरअसल, कैलाश विजयवर्गीय शनिवार (14मार्च) को इंदौर गए। यहां पर मीडियाकर्मियो ने उनसे बजर बट्टू सम्मेलन निरस्त करने के बार में सवाल किए  तो उन्होंने कहा, ‘मैंने हनुमान का नाम कोरोना पछाड़ हनुमान रख दिया है। ये हनुमान जी कोरोना पछाड़ हनुमान हैं। कोरोना वायरस का असर हमारे देश में नहीं होगा क्योंकि हमारे देश में 33 करोड़- देवी देवता रहते हैं। बजर बट्टू सम्मेलन सरकार के आदेश के बाद निरस्त कर दिया गया है।’ 


उल्लेखनीय है इंदौर में हर साल बजरबट्टू सम्मेलन का आयोजन किया जाता है।  इस कार्यक्रम में कई लोग और नेता अलग-अलग वेशभूषा में पहुंचते हैं। इस बार कोरोना वायरस को लेकर जारी दिशा-निर्देश के बाद कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया है।


Coronavirus Outbreak: आगरा से आया कोरोना वायरस का एक अनोखा मामला, तीन घंटे लगे मरीज को पकड़ने में


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)