कटिहार: बीजेपी नेता की संदिग्ध हालत में मौत, फांसी के फंदे से लटका मिला शव

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP leader Tapas Sinha commits suicide body found hanging in showroom

बिहार (Bihar) के कटिहार (Katihar) जिले के बारसोई थाना क्षेत्र के ग्वालटोली निवासी बीजेपी (BJP) नेता तापस सिन्हा (Tapas Sinha) की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई। ग्वालटोली में तापस सिन्हा का बाइक शोरूम (Bike Showroom) है,  वहीं पर उनका शव फांसी के फंसे से लटका था।

बाइक शोरूम में काम करने वाले एक कर्मचारी ने इस घटना की सूचना तत्काल तापस की पत्नी को फोन पर दी। सूचना देने के बाद कर्मी शोरूम को छोड़कर भाग गया। घटना की सूचना मिलते ही भाजपा नेता की पत्नी रिंकू नाथ और अन्य परिजन बाइक शोरूम पहुंचे।


रिंकू ने देखा कि शोरूम (Showroom) के अंदर पति फंदे से लटके हुए थे। पहले तो उसे लगा कि उसकी मौत हो चुकी है लेकिन निकट जाने पर सांस चलने जैसा महसूस होने पर उन्होंने आनन फानन में अपनी पति को फंदे से उतार और बारसोई अनुमंडल अस्पताल (Hospital) ले गईं।

जहां चिकित्सक ने उनको देखने के साथ ही मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना पर बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह दलबल के साथ अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। डॉक्टर (Doctor) ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही बीजेपी नेता की मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

इस हादसे की सूचना से जिले के बीजेपी (BJP) नेताओं में शोक है। बारसोई अनुमंडल क्षेत्र के सभी दलों के नेताओं की भीड़ अनुमंडल अस्पताल (Hospital) में जुटनी शुरू हो गयी थी। बारसोई थानाध्यक्ष विश्वजीत सिंह ने बताया कि मृतक की पत्नी का बयान भी लिया गया।


तापस सिन्हा की पत्नी ने रिंकू ने पुलिस को बताया कि जब वह मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि शोरूम का दरवाजा खुला हुआ था और अंदर पति फंदे से लटके हुए थे। फिलहाल पुलिस (Police) जांच में जुटी है। हालांकि शोरूम से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं हुआ है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)