Maharashtra Legislative Council polls: बुरी तरह हारी BJP, फडणवीस बोले ‘MVA की ताकत पहचानने में हुई चूक’

  • Follow Newsd Hindi On  
Maharashtra Legislative Council polls: बुरी तरह हारी BJP, फडणवीस बोले 'MVA की ताकत पहचानने में हुई चूक'

भारतीय जनता पार्टी को महाराष्ट्र विधान परिषद की 6 सीटों के लिए हुए चुनाव में बुरी हार का सामना करना पड़ा है। 6 सीटों पर हुए इस चुनाव में बीजेपी को सिर्फ 1 सीट ही मिल पाई है। बाकी 5 सीटों पर शिवसेना, एनसीपी, कांग्रेस के महाविकास आघाड़ी गठबंधन ने जीत दर्ज की है। बीजेपी के लिए एक साल के अंदर राज्य में यह दूसरा बड़ा झटका है। बीजेपी के हाथों से पिछले साल नवंबर महीने में महाराष्ट्र की सत्ता भी फिसल गई थी।

4 सीटों पर बीजेपी ने अपने उम्मीदवार उतारे थे और एक निर्दलीय को समर्थन दिया था। इस चुनाव में हार को स्वीकार करते हुए बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘महाराष्ट्र विधानपरिषद चुनाव के परिणाम हमारी उम्मीदों के मुताबिक नहीं हैं। हम ज्यादा सीटों की उम्मीद कर रहे थे जबकि सिर्फ 1 सीट पर जीत मिली है। हमसे तीनों पार्टियों (महाविकास आघाड़ी) की सम्मिलित ताकत को आंकने में चूक हुई।’


नागपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में बीजेपी की सबसे बुरी हार हुई है। नागपुर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है और इस सीट से पूर्व में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और फडणवीस के पिता गंगाधर राव फडणवीस जीत चुके हैं। मंगलवार को हुए चुनाव को महाविकास आघाड़ी और बीजेपी के बीच प्रतिष्ठा की लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा था।

अरुण लाड ने एनडीए उम्मीदवार संग्राम देशमुख को पुणे निर्वाचन क्षेत्र से आघाड़ी के उम्मीदवार 48 हजार वोटों से हराया है। राज्य सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि, ‘चुनाव परिणाम पिछले एक साल में महाविकास आघाड़ी के विकास कार्यों पर मुहर की तरह हैं। बीजेपी को सच्चाई स्वीकार करनी चाहिए। विधानपरिषद चुनाव के बाद राज्य में सत्ता परिवर्तन का उनका दावा खोखला साबित हुआ है।’


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)