कार्यक्रम में नहीं बुलाने से नाराज BJP विधायक ने अधिकारी को दी धमकी, बोलीं- यहां नौकरी नहीं कर पाओगे

  • Follow Newsd Hindi On  

मध्य प्रदेश में आए दिन बीजेपी नेता अपना आपा खोते नज़र आ रहे हैं। अभी कैलाश विजयवर्गीय के बेटे आकाश विजयवर्गीय का मामला गर्म ही था की अब विदिशा से बीजेपी विधायक लीना जैन की एक अधिकारी को धमकी देने वाला विडियो सामने आया है। आपको बता दें कि लीना संजय जैन ने ग्यारसपुर के जनपद कार्यालय में हुई बैठक के दौरान हंगामा किया। जैन ने कृषि विभाग के अधिकारी से कहा कि आप ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाओगे। विधायक प्रोटोकॉल का पालन नहीं किए जाने से नाराज थीं।

क्या है पूरा मामला?

खबरों के अनुसार दरअसल मध्य प्रदेश के विदिशा के ग्यारसपुर के एक अधिकारी एक सरकारी कार्यक्रम में विधायक को आमंत्रण देना भूल गए तो भड़की विधायक ने उन्हें सरेआम धमकी दे दी। घटना जनपद पंचायत की एक बैठक के दौरान का है।


बैठक के दौरान अधिकारी की क्लास लगाते हुए विधायक लीना जैन ने कहा कि वह पूरे ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाएंगे। लीना जैन इस बात से और ज्यादा भड़क गई थीं कि कार्यक्रम में पूर्व विधायक को बुलाया गया था लेकिन अधिकारियों ने उन्हें आमंत्रित नहीं किया। गुस्से से तमतमाई विधायक ने अधिकारी से पूछा, ‘किस अधिकार के पूर्व विधायक को बुलाया गया? क्या वह प्रोटोकॉल में थे? आपका विधायक प्रोटोकॉल में नहीं था?’

गैरतलब है कि लीना जैन ने अपना आपा खो दिया और अधिकारी को धमकाते हुए कहा, ‘चौधरी जी आप समझ जाइए। आप मेरे अधिकारों का हनन कर रहे हैं। आप पूरे ग्यारसपुर में नौकरी नहीं कर पाएंगे, अपने दिमाग में बिठा लीजिए।’

आकाश विजयवर्गीय ने अधिकारी से की थी मारपीट

आपको बता दें कि इससे पहले बुधवार को ही बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश चौधरी के बेटे और विधायक आकाश विजयवर्गीय के नगर निगम के अधिकारी को बैट से पीटने का विडियो सामने आया था। घटना का विडियो सामने आने के बाद आकाश के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई और उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।



मप्र में भाजपा के चेहरे पर कालिख पोत रहे नेता पुत्र!

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)