BJP सांसद का दावा, मिट्टी में शंख बजाने से भागेगा कोरोना

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP MP claims Corona will run away by playing shellfish

कोरोना वायरस महामारी भारत में बड़ी तेजी के साथ पांव पसार रही है। इस खतरनाक वायरस से लड़ने के लिए फिलहाल लोगों की रोग प्रतिरोधक क्षमता ही एकमात्र जरिया दिखाई दे रही है। एक ओर जहां पूरी दुनिया इस बीमारी का तोड़ ढूंढने के लिए मशक्कत करने में लगी हुई है, वहीं बीजेपी के नेता आए दिन अलग-अलग तरह के दावे कर रहे हैं।

अब बीजेपी सांसद सुखबीर सिंह जौपुरिया ने दावा किया है कि मिट्टी लगाकर शंख बजाने से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है और यह कोरोना वायरस से लड़ाई में मदद कर सकती है। आपको बता दें कि इससे पहले भाजपा सांसद ने दावा किया था कि शरीर पर मिट्टी लगाकर योग करने से कोरोना का इलाज हो सकता है।



सुखबीर सिंह जौनपुरिया ने जून माह में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर यह बयान दिया था। ऐसा पहला मौका नहीं है जब बीजेपी के किसी नेता ने इस तरह का घटिया सा तर्क दिया है। इससे पहले भी बीजेपी के कई नेता इस तरह के हवाई दावे कर चुके हैं कि अगर उनके इन उपायों को आजमाया जाए तो आप कोरोना से जल्दी उबर सकेंगे।

कुछ दिन पहले केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पापड़ लॉन्च करने का ऐलान किया था, जिसमे उन्होंने दावा किया था कि इसे खाने से इम्युनिटी बढ़ती है जिससे कोरोना से लड़ने में काफी मदद मिलती है। उन्होंने कहा था कि आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत एक कंपनी पापड़ बनाने का काम करने जा रही है जो कि शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाकर कोरोना से लड़ने में सहायक साबित होगा।

हालांकि इसके बाद में खुद अर्जुन मेघवाल कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद लोगों ने बीजेपी नेता का सोशल मीडिया पर खूब मज़ाक उड़ाया। भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बड़ी तेजी से इजाफा हो रहा है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,553 नए मामले सामने आए हैं और 1,007 लोगों की मौत हुई हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)