सीतापुर: कोरोना वारियर्स के सम्मान में बीजेपी सांसद ने आयोजित किया कार्यक्रम, उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

  • Follow Newsd Hindi On  
सीतापुर: कोरोना वारियर्स के सम्मान में बीजेपी सांसद ने आयोजित किया कार्यक्रम, उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

पूरी दुनिया में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के ट्रांसमिशन चेन को तोड़ने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग बेहद अहम है। सरकार ने इसका सख्ती से पालन कराने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी राज्य के अधिकारियों के साथ मीटिंग के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते नजर आते हैं और इसके अनुपालन को लेकर लगातार दिशा निर्देश जारी करते रहते हैं। इसी बीच उत्तर प्रदेश के मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर की मौजूदगी में आयोजित एक कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ गई।

दरअसल, शनिवार को सीतापुर कलेक्ट्रेट में कोरोना वॉरियर्स (डॉक्टर, पुलिस व सफाई कर्मी) का सांसद मोहनलालगंज की ओर से सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम में खैराबाद हॉट स्पॉट के कोरोना वारियर्स को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया था। इनमें डॉक्टर, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मचारी, डिलीवरी ब्वॉय और ठेला वाले शामिल थे। इन सबको सम्मानित करने के लिए एक किट दी गई, जिसमें फल, सैनिटाइजर और मॉस्क इत्यादि शामिल था। वैसे तो कोरोना से जंग लड़ रहे योद्धाओं को सम्मानित करना एक सराहनीय कार्य है। लेकिन सम्मान समारोह में सोशल डिस्टेंसिंग की जिस तरह से डीएम अखिलेश तिवारी की मौजूदगी में यहां धज्जियां उड़ाई गईं, उससे कई सवाल खड़े हो गए हैं।


बताते हैं कि कार्यक्रम में इन वारियर्स के अलावा कुछ वालंटियर्स भी आ गए। ज्यादा लोग जुटे तो अव्यवस्थाएं भी शुरू हो गईं। देखते ही देखते शारीरिक दूरी का नियम दरकिनार हो गया और लोग एक-दूसरे के नजदीक नजर आने लगे। बीजेपी सांसद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का वीडियो भी वायरल हुआ। इस वीडियो में मोहनलालगंज से भाजपा सांसद कौशल किशोर, डीएम आखिलेश तिवारी, एसपी एलआर कुमार और एसडीएम सदर अमित भट्ट को भी देखा जा सकता है।

गौरतलब है कि सीतापुर में सोशल डिस्टनसिंग की माननीयों और अधिकारियों द्वारा धज्जियां उड़ाने का यह कोई पहला मामला नही है। इससे पहले बिसवां से बीजेपी विधायक महेंद्र यादव भीड़ जुटाकर सेनेटाइजर और मास्क बांट कर सोशल डिस्टनसिंग की धज्जियां उड़ा चुके हैं।


UP: शादी के जुनून में 90 KM साइकिल चलाकर दूल्हा विदा करा लाया दुल्हन


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)