BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दिन में 5 बार करें ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP सांसद प्रज्ञा ठाकुर बोलीं- कोरोना महामारी को खत्म करने के लिए दिन में 5 बार करें 'हनुमान चालीसा' का पाठ

मध्य प्रदेश के भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Pragya Thakur) ने शनिवार को लोगों से आह्वान किया कि देश से कोरोना वायरस महामारी को समाप्त करने के लिए वे ‘हनुमान चालीसा’ का पाठ करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें। इससे देश में कोरोना वायरस का खात्मा हो जाएगा।

आइये कोरोना को खत्म करने के लिए आध्यात्मिक प्रयास करें: प्रज्ञा ठाकुर

प्रज्ञा ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार कोरोना को फैलने से रोकने के लिए प्रयास कर रही है। इसी के तहत, भोपाल में 4 अगस्त तक के लिए लॉकडाउन किया जा रहा है। आइए हम सब मिलकर कोरोना वायरस महामारी को खत्म करने के लिए और लोगों के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए एक आध्यात्मिक प्रयास करें।’


उन्होंने आगे लिखा, ‘आज 25 जुलाई से 5 अगस्त तक प्रतिदिन शाम 7:00 बजे अपने घरों में हनुमान चालीसा का पांच बार पाठ करें। पांच अगस्त को अनुष्ठान का रामलला की आरती के साथ घरों में दीप जलाकर समापन करें।’

ठाकुर ने कहा, ‘जब लोग… देशभर में हिंदू एक स्वर में ‘हनुमान चालीस’ का पाठ करेंगे तो यह निश्चित रूप से काम करेगा और हम कोरोना वायरस से मुक्त होंगे… ये भगवान राम से आपकी प्रार्थना होगी।’

5 अगस्त को राम मंदिर का शिलान्यास समारोह

बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के एक पदाधिकारी ने हाल ही में कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। बताया जा रहा है कि राम मंदिर के शिलान्यास समारोह में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को भी बुलाया जा सकता है।


Unlock 3.0 में भी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज और मेट्रो, 50 फीसदी दर्शकों के साथ सिनेमा हॉल खोलने पर विचार

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)