बीजेपी सांसद का बेतुका दावा, कहा- राम मंदिर बनते ही खत्म हो जाएगा कोरोनावायरस

  • Follow Newsd Hindi On  
BJP MP said Corona virus will end after Ram temple is built

देश में कोरोना वायरस के संक्रमण तेजी के साथ फैलता जा रहा है। कोरोना न सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के लोगों के लिए मुसीबत का सबब बना हुआ है। ऐसे में दुनिया भर के वैज्ञानिक इस पर नियंत्रण करने और दवा बनाने में लगे हैं, लेकिन इस बीच बीजेपी की एक सांसद ने कोरोना को खत्म करने के लिए अनोखा तरीका सुझाया है।

भारतीय जनता पार्टी की सांसद का दावा है कि जैसे ही अयोध्या में भव्य राममंदिर का निर्माण होगा वैसे ही कोरोनावायरस (Coronavirus) देश से खत्म हो जाएगा। राजस्थान की दौसा सीट से सांसद जसकौर मीना ने कहा  कि कोरोवायरस (Coronavirus) का हल सिर्फ राम मंदिर का निर्माण है।


बीजेपी सांसद को लगता है कि अयोध्या में राम मंदिर बनने के बाद देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खत्म हो जाएगा। बीजेपी सांसद जसकौर मीणा के इस विवादित बयान अब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन चुका है। वहीं कांग्रेस ने सांसद को अपने निशाने पर लिया है।

बीजेपी में जसकौर मीणा पहली ऐसी नेता नहीं है, जिसने कोरोना को लेकर इस तरह का बेतुका बयान दिया है। इससे पहले एमपी विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा था कि राम मंदिर का निर्माण शुरू होते ही कोरोना का खात्मा होना शुरू हो जाएगा। धीरे-धीरे कोरोना का सफाया हो जाएगा।

जसकौर मीणा ने कहा है कि “हम तो आध्यात्मिक शक्ति के पुजारी हैं, आध्यात्मिक शक्ति के हिसाब से चलते हैं। मंदिर बनते ही कोरोना भाग जाएगा। इससे पहले बीजेपी के मंत्री अर्जुन सिंह मेघवाल भी जादुई पापड़ पेश कर चुके है। अर्जुन सिंह ने इसकी खासियत बताते हुए कहा था कि ये पापड़ कोरोना से लड़ने में मरीजों की मदद करेगा।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)