दिल्ली: Odd Even नियम तोड़ना भाजपा सांसद विजय गोयल को पड़ा महंगा, कट गया इतने रुपये का चालान

  • Follow Newsd Hindi On  

दिल्ली में आज से Odd Even नियम लागू हो गया है। वहीं इसका विरोध भी शुरू हो गया है। इसका विरोध करते हुए भाजपा सांसद विजय गोयल (Vijay Goel) विषम नंबर की गाड़ी से सफर कर रहे थे। जिसके बाद पुलिस ने इनका 4,000 हजार रुपये का चालान काटा है।

ईवन के दिन ऑड नंबर की गाड़ी लेकर निकले भाजपा सांसद

दिल्ली में सोमवार को ऑड-ईवन नियम लागू होने के बाद बीजेपी सांसद विजय गोयल ईवन डेट को ऑड नंबर वाली गाड़ी लेकर निकले। विजय गोयल का कहना है कि यह नियम सिर्फ नौटंकी है। केजरीवाल सरकार कहती है कि पराली जलने के कारण प्रदूषण बढ़ रहा है तो ऑड-ईवन से प्रदूषण कैसे रूक जाएगा। मैं जुर्माना भरने के लिए तैयार हूं।


इससे पहले विजय गोयल ने ट्वीट करते हुए लिखा था, “मैं आज दोपहर 12 बजे श्याम जाजू के साथ ऑड-ईवेन नाटक का विरोध करने के लिए अपनी कार से ITO तक जाउंगा।”

बता दें कि राज्यसभा सदस्य विजय गोयल ने अप्रैल 2016 में लागू इस योजना के दौरान भी इस नियम का उल्लंघन कर दो हजार रुपये का जुर्माना भरा था।


दिल्ली में Odd-Even योजना आज से लागू, गाड़ी निकालने से पहले ये सब बातें जाननी जरूरी

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)