जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में BJP नेता और सरपंच सज्जाद अहमद की गोली मारकर की गई हत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
bjp sarpanch sajad ahmad shot dead in kulgam

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के वेस्सू गांव के बीजेपी नेता और सरपंच सज्जाद अहमद को आतंकियों ने गुरुवार को गोली मार दी। सरपंच को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, लेकिन उनकी मौत हो गई। आतंकियों ने सज्जाद के घर के बाहर ही उन पर फायरिंग कर दी।  जम्मू-कश्मीर में भाजपा नेताओं पर आतंकी हमले की 48 घंटे में दूसरी घटना है।

4 अगस्त की शाम आतंकियों ने बीजेपी के ही पंच आरिफ अहमद को अखरान काजीगुंड में गोली मार दी थी। आतंकियों ने पिछले महीने बारामूला जिले के भाजपा नेता मिराजुद्दीन मल्ला को अगवा कर लिया था। उससे पहले बांदीपोरा में भाजपा नेता वसीम बारी, उनके पिता और भाई को आतंकियों ने गोली मार दी थी।


इस हत्या को किस आतंकी संगठन ने अंजाम दिया इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। जम्मू कश्मीर पुलिस की तरफ से भी इस मामले पर किसी तरह का कोई बयान सामने नहीं आया है। 8 जुलाई को बांदीपोरा में आतंकियों ने BJP नेता शेख वसीम (Sheikh Wasim), उनके पिता और भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी।

शेख वसीम भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष थे और अपने परिवार के साथ पड़ोस की एक दुकान में बैठे थे, जब आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं. जिस समय यह हादसा हुआ वहां कोई कोई सुरक्षाकर्मी तैनात नहीं था। वसीम को सुरक्षा के लिए जिन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया था, उनमें से कोई भी मौजूद नहीं था।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)