पश्चिम बंगाल: टोपी और लुंगी पहनकर ट्रेन पर पत्थर फेंक रहा युवा निकला बीजेपी कार्यकर्ता

  • Follow Newsd Hindi On  
पश्चिम बंगाल: टोपी और लुंगी पहनकर ट्रेन पर पत्थर फेंक रहा युवा निकला बीजेपी कार्यकर्ता

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर कई जगह हिंसक प्रदर्शन हुए। विभिन्न राज्यों की पुलिस ने इस हिंसा में शामिल कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पश्चिम बंगाल में भी कई जगहों पर उग्र भीड़ ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाया। इस बीच मुर्शिदाबाद पुलिस ने बुधवार को छह युवकों को गिरफ्तार किया है। अंग्रेजी अखबार द टेलीग्राफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने इन युवाओं को कथित तौर पर एक ट्रेन के इंजन पर पत्थर फेंकते हुए पकड़ा था। इन लोगों ने लुंगी और टोपी पहनी हुई थी और इनमें से एक भाजपा का स्थानीय कार्यकर्ता है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को इस घटना का उल्लेख किए बिना आरोप लगाया कि बीजेपी एक समुदाय विशेष को बदनाम करने के उद्देश्य से ये टोपियां खरीदी और अपने कार्यकर्ताओं को पहनने के लिए दिया।


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को एक चुनावी रैली में कहा था कि नागरिकता (संशोधन) कानून के खिलाफ प्रदर्शन और आगजनी कर रहे लोगों को उनके कपड़ों से पहचाना जा सकता है।

मुर्शिदाबाद के अधिकारियों ने बताया कि सियालदह-लालगोला लाइन पर जा रहे एक ट्रायल इंजन पर पत्थर फेंकते देख राधामाधवतला गांव के लोगों ने छह युवकों को पकड़ लिया था और पुलिस को सौंप दिया। इन छह लोगों में 21 वर्षीय अभिषेक सरकार भी शामिल था, जो एक स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता है।

युवकों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपने YouTube चैनल के लिए वीडियो शूट कर रहे थे और इसलिए लुंगी और टोपी पहन रखी थी। लेकिन जब पुलिस ने उनसे यूट्यूब चैनल की जानकारी मांगी तो वे ऐसे कोई भी चैनल दिखा नहीं सके।


रिपोर्ट के मुताबिक, राधामाधवतला के निवासियों ने बताया कि पड़ोस के श्रीसनगर में रहने वाले अभिषेक सरकार को बीजेपी की सभी स्थानीय रैलियों में देखा गया है। एक ग्रामीण ने कहा, “जब हमने युवकों को रेलवे लाइन के पास अपने कपड़े बदलते देखा तो हमें शक हुआ। हम अभिषेक को जानते थे क्योंकि वह अपने राजनैतिक विचारों को लेकर काफी मुखर है। इसलिए हमने उनको पकड़ने का फैसला किया।”

सूत्रों ने कहा कि इस समूह का सातवां सदस्य भागने में कामयाब रहा। बाकी छह लोगों से गुरुवार को बेहरामपुर पुलिस स्टेशन में पूछताछ की जा रही थी। टेलीग्राफ में छपे रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय भाजपा सूत्रों ने सरकार के पार्टी कार्यकर्ता होने की पुष्टि की। हालाँकि, भाजपा जिलाध्यक्ष गौरी शंकर घोष ने कहा, “वह हमारी पार्टी के सदस्य नहीं हैं। हमें राधामाधबतला में हुई घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं है।”

बता दें कि कोलकाता में  एक रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी कहा, “पार्क सर्कस में शुक्रवार की नमाज के बाद हमारी प्रोटेस्ट मीटिंग होने वाली है। मैं हर किसी से शांति बनाए रखने की अपील करती हूं।”

ममता ने कहा, “भाजपा के जाल में मत फंसो। वे इसे हिंदुओं और मुसलमानों के बीच लड़ाई में बदलने की बहुत कोशिश कर रहे हैं। हमें खुफिया जानकारी मिली है कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं के लिए टोपियां खरीद रही है। मैं हमारी युवा पीढ़ी से आग्रह करती हूं कि वे सोशल मीडिया पर जो कुछ भी देखते हैं, उस पर विश्वास न करें। भाजपा हिंसा और नफरत भड़काने के लिए फर्जी समाचार और वीडियो फैलाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है।”


CAA Protests Live Updates: प्रदर्शनों को देखते हुए दिल्ली मेट्रो के 3 स्टेशन बंद

CAA Protest: AMU में पुलिस ज्यादती पर इलाहाबाद हाइकोर्ट सख्त, केंद्र और UP सरकार को भेजा नोटिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)