बजट में लोगों पर कोई अतिरिक्त कर बोझ नहीं : धर्मेद्र प्रधान

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 12 फरवरी (आईएएनएस)। केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने शुक्रवार को केंद्रीय बजट 2021-22 का बचाव करते हुए कहा कि इससे लोगों पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा है और यह ऐसे समय में आया है, जब भारतीय अर्थव्यवस्था कोरोनावायरस महामारी की चपेट में है।

उन्होंने यहां युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटन को पिछले वर्ष की तुलना में 137 प्रतिशत बढ़ाकर 2.23 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है, जिसमें कोरोना टीकाकरण के लिए भी 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।


सरकार द्वारा प्रस्तावित विभिन्न कल्याणकारी उपायों को लोगों के बताने के भाजपा के ड्राइव के तहत युवाओं को संबोधित कर रहे थे।

मंत्री ने कहा, स्वास्थ्य के लिए बजट में टीकाकरण के लिए 35,000 करोड़ रुपये का प्रावधान है। हम कई देशों को वसुधैव कुटुम्बकम के भारतीय दर्शन के अनुरूप टीका लगाने में मदद कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री की सलाह के आधार पर जान है तो जहान है में नागरिकों के स्वास्थ्य और कल्याण का ध्यान रखा गया है।


प्रधान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को आत्मनिर्भर भारत का बजट पेश करने के लिए धन्यवाद दिया।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने महामारी के दौरान प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के जरिए 80 करोड़ लोगों की देखभाल करने की जिम्मेदारी ली थी।

–आईएएनएस

आरएचए/एएनएम

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)