‘ब्लैक मिरर’ में शामिल हुईं माईली सायरस

  • Follow Newsd Hindi On  

लॉस एंजेलिस, 16 मई (आईएएनएस)| टेलीविजन सीरिज ‘ब्लैक मिरर’ के पांचवें सीजन की शुरुआत 5 जून से होने वाली है और गायिका-अभिनेत्री माईली सायरस इसमें नजर आएंगी।

वैरायटी डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, नेटफ्लिक्स ने इस शो के पांचवें सीजन की घोषणा की है।


इस साइंस फिक्शन एंथोलॉजी सीरीज में चार्ली ब्रूकर और एन्नाबेल जोन्स की तीन बिल्कुल नई कहानियां होंगी। इसमें एंथोनी मैकी, सायरस, या’ा अब्दुल-मतीन 2, टोफर ग्रेस, डैमसन इदरिस, एंड्रयू स्कॉट, निकोल बेहरी, पोम क्लेमेन्टिफ, ऐंग्यूरी राइस, मैडिसन डेवनपोर्ट और लुडी लिन जैसे कलाकार शामिल हैं।

एक बार फिर से, इन कहानियों में प्रौद्योगिकी को प्राथमिकता दी गई है।

इस सीजन में भी आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, स्मार्ट टेक्नोलॉजी और वर्चुअल रियेलिटी की स्थिति को गहराई से दिखाया जाएगा।


इसमें सायरस एक ऐसे कलाकार की भूमिका निभाते नजर आएंगी जिसके हजारों प्रशंसक हैं। सीजन में दिखाया जाएगा कि उन्हें लोकप्रियता के शिखर तक पहुंचने के लिए किन परिवर्तनों में से होकर गुजरना पड़ता है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)